Khatarnak Jokes, Hansi Mazak Masti

लड़का - एक किस कर लूँ?
लड़की - नही पहले मेरी बात सुनो जानू,
मुझे नया लैपटॉप दिला दो ना
लड़का - क्यो पुराना वाला कहाँ गया ?
लड़की - पुराना वाला नया फोन दिला रहा है
लड़का अब तक बेहोश है😉😉
khatarnak-jokes-hansi-mazak-masti

😘 Khatarnak Jokes, हंसी मजाक मस्ती 😘

एक बार गोलू अपने पड़ोस की बबली को देखते हुए चल रहा था कि तभी
केले के छिलके पर पैर पड़ने से वो फिसल कर नीचे गिर गया
बबली (हंसते हुए)- होता है, होता है, कभी-कभी जवानी में पैर फिसल ही जाते हैं।
गोलू से चलते-चलते बात करने की वजह से
बबली भी कीचड़ में फिसल गई और इस बार गोलू के हंसने की बारी थी
गोलू (हंसते हुए)- अरे, तेरे पैर तो जवानी में ऐसे फिसले कि मुंह भी काला हो गया
अब तू अपने घरवालों को क्या मुंह दिखाएगी😋😋
👧😁👧
😁👧😁

काश कोई होती
जो कहती - तुझको ही दूल्हा बनाउंगी
वरना कुंवारी मर जाउंगी😊😊
khatarnak-jokes-hansi-mazak-masti
वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए
उन्होंने 20 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे
और सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा- हैल्लो जान,
पहचान गए ना ? शाम को मिलो, आई मिस यू
दुकानदार ने पूछा- ये क्या मामला है ?
तो वकील साहब ने बताया- पिछले वैलेंटाइन डे पर
आस पास की कालोनी में ऐसे ही 10 कार्ड भेजे थे
कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे
इस बार 20 कार्ड भेज रहा हूँ
दुकानदार बेहोश।
😯😯😯
👸👸👸

एक शेर अर्ज़ किया है:
मोहब्बत की जिसको बीमारी लगे..
गौर कीजयेगा
मोहब्बत की जिसको बीमारी लगे,
दो बच्चों की माँ भी
उसे कुंवारी लगे😂😂
khatarnak-jokes-hansi-mazak-masti

😂 हंसी मजाक मस्ती, Khatarnak Jokes😂

जिन महिलाओं के पति नहाने से परहेज करते हों
वो रोज ठंडे पानी से नहाने लग जाएंगे
करना सिर्फ ये है कि पति को बोल दें
मेरी सहेली आ रही है
वो हफ्ते भर यहीं रहेगी
फिर कमाल देखिये।
😅😅😅
😄😄😄

पति - अजी सुनती हो
पत्नी - नहीं सिर्फ बोलती हूं😇😇
😇😇😇


ये भी पढ़ें:







Post a Comment

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2