Funny Jokes Hindi, चुटकुले हंसी मजाक
हंसी मजाक चुटकुले Funny Jokes
Shaukat Hayati
---
चुटकुले हंसी मजाक, Funny Jokes, मस्ती मनोरंजन🙏🙏
प्रेमी- मोटीवेट कर रहा हूं,
प्रेमिका- किसे
प्रेमी- किसे का क्या मतलब,
तेरा वेट कर रहा हूं मोटी।
😂😂
किसी भी बन्दे को अपने दोस्त का
एक ही वाक्य पढ़ाई के लिए प्रेरित कर सकता है,
पढ़ ले साले, अगर तू फ़ेल हो गया और वो पास
हो गई तो इज़्ज़त की वाट लग जाएगी।
👸👸
शादी का मंगलसूत्र पहनाने के बाद
मंगल पति के पीछे लग जाता है
और
ज़िन्दगी के सारे सूत्र
बीवी के हाथ में चले जाते हैं।
😀😇
प्यार में धोखा खाने के बाद,
हीरा ठाकुर भी चाहता तो आतंकवादी बन सकता था,
पर उसने हार नहीं मानी और दूसरी पटा ली,
ऐसा महान है हमारा सूर्यवंशम।
😜😜
🙏🙏Joke Masti, चुटकुला हंसी मजाक, Funny Jokes😊😊
सभी ग्रुप एडमिन्स ध्यान दें:
कभी भी ग्रुप में ऐसे लोगों को Ad ना करें
जिनका छोरा छोरी वाला चक्कर हो,
कमबख्त शायरी एक दूसरे के लिए करते हैं
और वाह वाह हमें करना पड़ता है।
😂😂
न नहाने का ताना देने वालो😠😠
देख लेना
गर्मियों में बोलती बंद कर दूंगा तुम्हारी।
😈😈
Joke Masti
जिस भी couple को
हंसते मुस्कुराते बातें करता देखता हूं
तो मन में बस एक ही ख्याल आता है,
या तो बीवी नई है,
या बीवी नहीं है।
😣😣
एक्सक्यूज़ मी प्लीज:
मेरे घर वाले मेरे लिए लड़की ढूंढ रहे हैं,
अगर किसी लड़की को मुझसे गुप्त प्रेम हो
तो अभी बता दे,
बाद में मेरी ज़िंदगी में फ़साद मत फैलाना।
क्या आप बॉयफ्रेंड का हिंदी अर्थ जानते हैं
??
??
??
??
??
??
??
कुंवारा पति।
😉😉
दिल ने कहा दोस्तों को मैसेज करूं...
मोबाइल उठाया...
फिर सोचा रहने दो, दिल तो पागल है।
फिर दुबारा सोचा
दिल पागल है तो क्या हुआ
मेरे दोस्त कौन से नार्मल हैं।
😂😂
चुटकुले हंसी मजाक, Funny Jokes, मस्ती मनोरंजन🐕🐕
एक लड़की डॉक्टर के पास गई
लड़की- मेरे होंठों पे इन्फ़ेक्शन हो गया है,
डॉक्टर- किस कितनी बार करती हो
लड़की- जी हफ्ता में 2-3 बार,
डॉक्टर- इन्फेक्शन नहीं है, इसमें ज़ंग लग गया है।
💋💋
ज्ञानी बाबा के सुझाव:
यदि आप मिडिल क्लास फैमिली के
लड़के हैं, और आपकी खूबसूरत गर्लफ्रैंड
भी है तो उससे भूल कर भी ब्रेकअप ना करें,
क्योंकि ज़िन्दगी में चमत्कार बार बार नहीं होते।
👦👦
मुझे लगता है मैं ज़्यादा दिन नहीं जीऊंगा,
...
..
..
..
..
..
..
..
..
..
..
करवा चौथ का व्रत रखने वाली मिल ही नहीं रही।
टीचर- बताओ संस्कार का क्या मतलब होता है
चिरकुट- संस्कार मतलब, बाथरूम में किसी के ना होते हुए भी टॉवल लपेट कर चड्डी बदलना।
टीचर अभी तक कौमा में है।
😇😇
आज का ज्ञान:
ज़रूरी नहीं के सारे दोस्त हमदर्द ही हों,
😎
😎
😎
😎
😎
😎
😎
कुछ साले सिरदर्द भी होते हैं।
😎😎
यह भी पढ़ें:
बार में दो लोग शराब पी रहे थे।
एक जो पूरा टुन्न हो गया था बोला- यार तेरी मां बहुत सुंदर है, मरता हूं उस पर, इस उम्र में भी एकदम हीरोइन दिखती है।
बार में एकदम सन्नाटा..
लोग सोचने लगे अब लफड़ा होगा.
तभी दूसरा उठा और बोला- अब घर चलो, आपको दारू चढ़ गई है पापा।
😠😠
मेरे पास आलू है, मटर है,
टमाटर है, मसाले भी हैं,
बस एक सनम चाहिए,
सब्ज़ी बनाने के लिए।
😇😇
दिल्ली चलो, दिल्ली चलो:
अगर दिनांक 15 जून रात्रि 12 बजे तक
हम सभी कुंवारों के लिए एक एक पत्नी
या वैकल्पिक तौर पर
एक एक गर्लफ्रैंड की व्यवस्था नहीं की गई
तो 20 जून सुबह 9 बजे से
देश व्यापी महा आंदोलन शुरू किया जाएगा,
अतः आप सभी कुंवारे भाइयों से
विनम्र निवेदन है कि अपना कुंवारेपन का
सर्टिफिकेट लेकर अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली में
मजनूँ का टीला स्थान पर उपस्थित हों, धन्यवाद।
1 comment
Post a Comment
-
Unknown14 MarchProfileUnknownSaid: SuperView profileSuperReply