Dil Tod Ke Na Jaao: Shayari Collection
13 March
1 Comment
कितने अजीब होते हैं ये
मोहब्बत के रिवाज,
लोग आप से तुम, तुम से जान
और जान से अनजान बन जाते हैं।
उसे दूर जाते देख कर,
आंख खुली तो एहसास हुआ
मोहब्बत सोते हुए भी रुला देती है।
💘💘💘
New Shayari Collection
इस दिल को तेरे आने की आस रहती है,
निगाहों को तेरी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नहीं,
पर तेरे बगैर ज़िन्दगी बड़ी उदास रहती है।
💕💕💕
हम तो शायर हैं सनम
अपना अंदाज़ जुदा रखते हैं,
लोग मंदिर मस्जिद में जाते हैं
हम दिल में खुदा रखते हैं।
💖💖💖
एहसास नहीं मिटते साहब,
हम तब भी महकेंगे जब
पतझड़ का मौसम होगा।
💞💞💞
मुस्कुराने से शुरू
और रुलाने पे खत्म,
ये वो ज़ुल्म है जिसे
लोग मोहब्बत कहते हैं।
💓💓💓
सुना है दिल दे बैठी हो,
मोहब्बत मार डालेगी
अभी तुम फूल जैसी हो।
Shayari Collection
मेरे रग-रग में समाई है,
अब तू ही बता दिलबर
क्या इसकी भी कोई दवाई है।
💘💓💘
कितना अलग है उनकी फितरत में
अंदाज़-ए-मोहब्बत,
रोज़ एक ज़ख्म दे के कहते हैं
अपना ख्याल रखना।
सांसो में समा जाओ,
सुनो तुम सुन रहे हो ना
मुझे तुम से मोहब्बत है।
सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती है,
जिसमें उम्र बीत भी जाए तो सज़ा पूरी नहीं होती।
💜💛💚💙
👉 खुशबू, ख़्याल, रंग, या नग़मा कहूँ तुझे
👉 हमें क्या मालूम था इश्क़ होता क्या है
👉 देसी चुटकुले
👉 मेंहदी डिज़ाइन, शानदार कलेक्शन
👉 मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ: पॉलिटिक्स
👉 खुशबू, ख़्याल, रंग, या नग़मा कहूँ तुझे
👉 हमें क्या मालूम था इश्क़ होता क्या है
👉 देसी चुटकुले
👉 मेंहदी डिज़ाइन, शानदार कलेक्शन
👉 मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ: पॉलिटिक्स
Latest Shayari Collection
थोड़े नादान, थोड़े बदमाश हो तुम,
मगर जैसे भी हो, मेरे लिए बहुत खास हो तुम।
💞💞💞
दो पल की ही सही, एक मुकम्मल मुलाकात हो जाए।
मैं किस लकीर में हूं,
मैंने कहा छोटी सी लकीर में नहीं
तुम मेरी हर धड़कन में हो।
🌷🌷🌷
Sad Shayari, Love Shayari, Judaai Shayari, Milan Shayari
javem
ReplyDelete