आदमी (अपने शायर दोस्त से)
क्या बात है यार आजकल शायरी वायरी
नहीं कर रहे?
शायर- क्या करूं दोस्त जिसके लिए
शायरी लिखता था उसकी शादी हो गई।
आदमी- दिल टूटने पर तो शायरी और भी
अच्छी होती है ना?
शायर- तू समझ नहीं रहा यार,
उसकी शादी मुझसे ही हो गई है।
😋😋
अर्ज़ किया है:
किसी को इश्क़ हुआ
किसी को प्यार हुआ,
ग़ौर फरमाइयेगा
किसी को इश्क़ हुआ
किसी को प्यार हुआ,
पर मुझे तो जब भी हुआ
साला बुखार ही हुआ।
आज का महाज्ञान:
जो पुरुष आज के समय में पत्नी, नौकरी, बिजनेस और स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा ले,
जो पुरुष आज के समय में पत्नी, नौकरी, बिजनेस और स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा ले,
वही आज का महापुरुष है।
😯😯
आदमी को औरत की ताक़त का अंदाजा उसी वक़्त लगा लेना चाहिए जब वो उसे लेने पूरी बारात लेकर जाता है,
और वो शेरनी उधर से अकेली चली आती है।
👱👱
Hansi Mazak Masti Manoranjan
पत्नी अर्धांगिनी होती है, इसलिए उसे आधी जानकारी ही दें,
जीवन के आधे कष्ट कम हो जायेंगे।
😉😉
लाख टके की बात:
चाहे कितनी भी अंग्रेज़ी सीख लो
पर अगर कुत्ता पीछे पड़ जाए तो
हट्ट.. हट्ट.. ही करना पड़ता है।
😀😀
आज का ज्ञान:
अगर वो कहे- नहीं नहीं कोई देख लेगा
तो समझो वो हां कह रही है।
💞💞💞
पिता- बेटा, एक जमाना था जब
मैं 10 रुपये लेकर बाजार जाता था
और किराना, सब्ज़ी, दूध सब ले आता था।
बेटा- पिता जी अब ज़माना बदल गया है,
आजकल हर दुकान पर सीसीटीवी
कैमरे लगे रहते हैं।
ज़रूरी नहीं कि कुत्ता ही वफादार निकले,
वक़्त आने पर आपका वफादार भी कुत्ता निकल सकता है।
🐶🐶
Manoranjan Hansi Mazak
हम तो मम्मी के इतने लायक बच्चे हैं कि जब तक मम्मी सुबह उठने के लिए न बोलें,
तब तक मजाल है जो आंख भी खोल दें।
😴😴
तीन ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के,
आवेदन, निवेदन और फिर ना माने तो दे दना दन।
😠😠
आजकल के हर आशिक की यही कहानी है,
मजनू चाहता है लैला को,
और लैला किसी और की दीवानी है।
😹😹
डॉ- जब तुम तनाव में होते हो
तो क्या करते हो?
मरीज़- जी मन्दिर चला जाता हूं।
डॉ- बहुत बढ़िया, ध्यान व्यान लगते हो वहां?
मरीज़- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल
मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को
देखता रहता हूं, उनको तनाव में
देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है।
हमसे मोहब्बत का दिखावा न किया कर,
हमे मालूम है तेरी वफा की डिग्री फर्जी है।
😣😣
Hansi Mazak Masti Manoranjan
ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है।
👧👸
ये भी पढ़ें:👉मर्दों से जुड़ी रोचक जानकारियां
👉हंसना मना है
👉 मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ: पॉलिटिकल जोक्स
👉देसी चुटकुले
👉दिल को छू लेने वाली शायरी
हर एक लड़के के दिल की ख्वाहिश होती है,
खुद कितने बड़े कमीने हों पर लड़की शरीफ होनी चाहिए।
🙅🙅
Tags:
Jokes