Masti Manoranjan Aur Chatpate Chutkule
मस्ती मनोरंजन और चटपटे चुटकुले, Funny Jokes, Masti Manoranjan Aur Chatpate Chutkule
Shaukat Hayati
---
वैसे तो मैं हूँ भी बहुत शरीफपर मैं लड़कियों से इसलिए भीचैट नहीं करता हूं,क्योंकि भरोसा नहीं मेरी होने वालीगर्लफ्रैंड कब कौन सी Id बनाकरमेरी परीक्षा ले ले।😘😘
उस हसीना से जो मैंने कहा जानेमन सुनो,हज करके आया हूं मुझे हाजी कहा करो,वो बोली हज का तकाजा है हाजी साहब,मुझे जानेमन नहीं, बाजी कहा करो।
हंसिये और हंसाईयेआज का सत्य:नींद आखे बंद करने से नहीNet बंद करने से आती है।😋😋😋
😇Masti Manoranjan Aur Chatpate Chutkule मस्ती मनोरंजन और चटपटे चुटकुले😇
भूखे को रोटी, और android फ़ोन वाले को charger देना पुण्य का काम होता है।😘😘😘
एक आदमी पब्लिक टॉयलेट मेंबैठा था, तभी उसे साथ वाले टॉयलेटसे आवाज़ आई- क्या हाल है?आदमी घबरा के बोला- ठीक हूंफिर आवाज़ आई- क्या कर रहे हो?आदमी- ज़रूरी काम से बैठा हूंफिर आवाज़ आई- मैं आ जाऊं?आदमी और घबरा के बोला- नहीं नहींमैं अकेला ही ठीक हूंफिर से आवाज़ आई- अरे यार मैंबाद में तुम्हें कॉल करता हूं, कोई कमीनासाथ वाले टॉयलेट से मेरी हर बात काजवाब दे रहा है।
😇😇😇
पहले लोग बेटा को महत्व देते थे,और आजकल डेटा को।😆😆😆
आज की सबसे बड़ी दुविधा:मोबाइल बिगड़ जाये तो बच्चे जिम्मेदार,और बच्चे बिगड़ जाये तो मोबाइल जिम्मेदार।😎😎😎
बदल गया है जमाना:पहले माँ का पेर छू कर निकलते थे,आब मोबाइल की बेटरी फुल करके निकलते है।😋😋😋
कुछ लोग जब रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़त्महोजाता है इतना परेशान हो जाते हैं,मानो जैसे सुबह तक वो इन्सानजिंदा ही नहीं रहेगा जिससे बातकरनी थी।
हलवा पूरी होती है,भेल पूरी होती है,पानी पूरी होती है,बस एक मेरी नींद पूरी नहीं होती।😂😂😂
आसाराम सोच रहा होगाकाश उस दिन मैं भीहिरन ही मार लेताकम से कम रिहा तो हो जाता।
😍😍😍
😯मस्ती मनोरंजन और चटपटे चुटकुले, Masti Manoranjan Aur Chatpate Chutkule 😯
कुछ लोग जब फ़ोन की बैटरी 1-2% हो तो चार्जरकी तरफ ऐसे भागते है जैसे उससे कह रहे हों,तुझे कुछ नहीं होगा भाई,आँखे बंद मत करना मैं हूँ ना, सब ठीक हो जायेगा।😇😇😇
कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगाते हैं,जैसे ISI की सारी गुप्त फाइलें उनके फ़ोन में ही पड़ी हो।😮😮😮
गलती से फ़ोन किसी दुसरे दोस्त के यहाँ छुट जाए तो ऐसा महसूस होता है,जैसे अपनी भोली-भाली गर्लफ्रेंड को शक्ति कपूर के पास छोड़ आये हों।😃😜😂
और अंत में:सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनियों से निवेदन है कि वह मोबाइल फोन बड़ा करवाते जा रहे है तो, उसमे ऐसी व्यवस्था और करा दें कि पीछे के ढक्कन के अंदर दो परांठे, आलू की सुखी सब्जी और अचार आ जाये।😆😂😜
Post a Comment
Post a Comment