Kasme Waade Love Shayari
क़समें वादे शायरी, Kasme Waade Shayari
Shaukat
---
वादे करते हैं, क़समें खाते हैं
फिर भी साथ छोड़ जाते हैं,
हमें तो फूल तोड़ने में तकलीफ़ होती है,
न जाने लोग दिल कैसे तोड़ जाते हैं।
माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये।
🎉🎉
जब तक तुम्हें न देखूं दिल को करार नहीं आता,
किसी गैर के साथ देखूं तो फिर सहा नहीं जाता।
🎄🎄
उस शख्स से फ़क़त इतना सा ताल्लुक है मेरा,
वो परेशान होता है तो मुझे नींद नहीं आती है।
🎆🎆
अंदाज़ बदलने लगते हैं आँखों में शरारत रहती है,
चेहरे से पता चल जाता है जब दिल में मोहब्बत होती है।
🌸🌸
🌷🌷क़समें वादे शायरी, Kasme Waade Shayari💘💘
तूझको चाहा तो क्या खता की हमने,एक तेरे लिए दुनिया भुला दी हमने,
तू फिर भी रखती है शिकायत हमसे,
सजदों में तुझे पाने की दुआ की हमने
जब से मिला तेरा साथ हमें ऐ सनम,
तब से अपनी हर तमन्ना मिटा दी हमने,
एक आदत सी हो गयी तुझे याद करने की,
तेरे लिए अपनी हस्ती तक मिटा दी हमने।
🌷🌷
इश्क़ में सुकून.. उफ़्फ़
बेक़रारी ही बेक़रारी,
हिस्से में कभी आपकी बारी
कभी हमारी बारी।
मोहब्बत में किसी का इंतजार न करना,
हो सके तो किसी से प्यार न करना,
कुछ नहीं मिलता किसी से मोहब्बत करके,
खुद की ज़िन्दगी इस पर बेकार न करना।
🌲🌲
🌷 Kasme Waade Love Shayari, क़समें वादे लव शायरी🌷
जिधर देखूं तेरी तस्वीर नज़र आती है,
तेरी सूरत मेरी तक़दीर नज़र आती है।
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये ज़िंदगी न मिलेगी जो गुज़र जायेगी।
💘💘
यूँ तो मुद्दतें गुज़ार दी हमने तेरे बग़ैर,
आज भी तेरी यादों का झोंका
मुझे टुकड़ों में बिखेर देता है।
न जाने ये कौन सा तरीका है
उनका प्यार करने का,
कि उनका दिल ही नहीं करता
मुझसे बात करने का।
💘💘
💘💘
उम्र मत पूछ उनकी
जो इश्क़ में डूबे रहते हैं,
वो हर वक़्त जवां रहते हैं
जो महबूब की आंखों में खोए रहते हैं।
हज़ारो ने दिल हारे हैं तेरी सूरत देख कर,
कौन कहता है तस्वीरें जुआ नहीं खेलती।
🌷🌷
याद उनकी अभी भी आती है,
बुरी आदतें कहाँ जाती हैं।
जब मेरी इतनी मोहब्बत तुझे मेरा न कर सकी,
तो तुम किसी और की मोहब्बत की क्या क़द्र करोगे।
💞💞
💞💞
सुना है हर बात का जवाब रखते हो तुम,
क्या तन्हाई का भी इलाज रखते हो तुम।
कुछ पाबन्दी भी लाज़मी है दिल्लगी के लिए,
किसी से इश्क़ अगर हो तो बेपनाह न हो।
💞💞💞
Post a Comment
Post a Comment