-->

    Hindi Chutkule, Hansi Mazak Sms, व्हिस्पर के ऐड में पर्दा क्यों

    😘😘Desi Chutkule😘😘

    क्लिनिक प्लस के Ad में बालों को दिखाया
    जाता है,
    Close up के ad में दांतों को दिखाया जाता है,
    तो
    Whisper के ad में धोखा क्यों??
    जागो ग्राहक जागो।।।
    ##
    desi-chutkule-hansi-mazak-sms

    👉 पड़ोसन से दिल ना लगाओ

    सवाल- कौन बेहतर है, पत्नी या बहन?
    दिल को छू लेने वाला जवाब
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    पत्नी की बहन।
    पहली बार College जाने वाली लड़कियाँ यही सोचती है अब तो कल्पना चावला बनकर ही यहाँ से निकलुंगी,
    लेकिन निकलती है किसी की भाभी बनकर😁😁
    😇😇😇

    👉प्यार मोहब्बत शायरी🌷🌷

    सास बहू को फटकारते हुए बोली- तुम अपना मुंह
    बन्द रखा करो,
    यह तुम्हारा मायका नहीं ससुराल है
    यहां तुम्हारी नहीं मेरी चलेगी।
    बहू प्यार से बोली- सासू मां, मायका तो यहां
    आपका भी नहीं है, आपका भी तो ससुराल ही है,
    फिर भला आपकी क्यों चलेगी?

    देसी चुटकुले हंसी मज़ाक

    किसी लड़की की शादी नही हो रही हो तो मुझे बताना,
    क्योंकि मैं जिस लड़की से भी प्यार करता हूँ,
    उसकी शादी हो जाती है।
    😏 😏
    देख भाई, अगर 5 मिनट ऑनलाइन होने के
    बावजूद भी रिप्लाई ना आए तो समझ जाओ
    कि बन्दी किसी और से सेट है या फिर
    2G यूज़ कर रही है।
    😁😁😁
    जब कोई लड़की पहली बार I love u too बोलती है तो,
    इतनी ख़ुशी होती है जैसे आज माँ बाप का नाम रौशन कर दिया हो।
     😂😂
    👉 हिंदी फिल्मों की टॉप 5 बोल्ड फिगर वाली अभिनेत्रियां
    लड़का- तुम्हारी Dp किसी Celeberity
    के जैसी है, जिसका नाम D से शुरू होता है।
    लड़की- Aww, दीपिका पादुकोणे या दिशा पटानी?
    लड़का- धींचक पूजा
    लड़की- कुत्ते तू सिंगल ही मरेगा।
    desi-chutkule-hansi-mazak-sms
    इश्क के स्कूल में चमत्कार हो गया,
    एक मैडम को पप्पू से प्यार हो गया,
    सारे बच्चों का दिल उदास हो गया,
    वे फेल हो गए और पप्पू पास हो गया।
    😀😀
    😊😊

    👉 औरत का सफरनामा

    मैंने पूछा चांद से कि देखा है कहीं
    मेरे यार सा हसीं?
    चांद ने कहा- कौन सी वाली की बात कर रहा है बे?
    😁😁😁
    Jokes chutkule hansi mazak

    इश्क का समुन्दर भी क्या समुन्दर है,
    डूब गया वो ‘आशिक’,
    जो बच गया वो ‘दिवाना’
    और जो तैरता ही रेह गया वो ‘पति’।
    😁😀😊
    👉 लड़कियों का मनिविज्ञान

    सुहाग रात पे बीवी पति से बोली- देखो प्लीज़
    मेरे पास मत आना
    पति- परंतु क्यों?
    बीवी- मैंने मम्मी से वादा किया था कि
    शादी के बाद ये सब छोड़ दूंगी।
    desi-chutkule-hansi-mazak-sms
    प्राइवेट नौकरी वाले आशिक़ों के लिए एक सुझाव:
    लड़की और नौकरी तभी छोड़ें
    जब दूसरी हाथ में हो।
    👦👦👦

    👉 रोमांटिक शायरी
    एक लडकी सडक पर अकेली जा रही थी,
    पीछे से एक लडके ने पूछा- घर तक लिफ्ट चाहिए क्या
    लडकी- चल भाग कमीने, दो दिन से लिफ्ट ले रही हूं अभी तक घर नहीं पहुंची...
    👸👸👸
    👉 मुझे मत पढ़ना, वरना हंसते हंसते पागल हो जाओगे👸👦
    एक लड़की ने Coin डालकर अपना Weight किया
    52kg
    Jacket उतारी- 48 kg
    दुपट्टा हटाया- 45kg
    और Coin खत्म....
    पीछे से एक लड़का बोला- 
    Madam आप चालू रखो, coin मैं डालूंगा।
    😋😋😋😋

    Latest Posts