-->

    Hansi Mazak Funny Sms

    घर में झाड़ू लगाओ, पोछा लगाओ,
    पर पड़ोसन से दिल न लगाओ,
    मत भूलो तुम्हारी बीवी भी
    किसी की पड़ोसन है।
    hansi-mazak-funny-sms
    कॉलेज में लड़कियों के बस 4 ही नाम होते हैं
    मेरी वाली,
    तेरी वाली,
    मेरी भाभी,
    तेरी भाभी।
    😁😁

    पत्नी- तुम तो हर सन्डे मछली पकड़ने जाते थे ना
    पति- हां हां तो क्या हुआ
    पत्नी- वह मछली आज घर आई थी।
    😉😉

    खुशखबरी:
    आज मेरा मूड बहुत अच्छा है,
    किसी लड़की को रिचार्ज करवाना हो तो
    मुझे अपना नंबर ईमेल कर दे।
    hansi-mazak-funny-sms
    हमारे टूथपेस्ट में है,
    लौंग, तुलसी, मुलेठी, नीम, चंदन,
    पता नहीं चल रहा कि,
    हमें ब्रश करना है या
    मुँह में हवन करना है।
    😏😏

    🙏Hansi Mazak Aur Funny Sms🙏

    ट्रेन में टिकट चेकर बोला- अम्मा जी,
    आपका टिकट तो धीमी गाड़ी का है ,
    तेज गाड़ी में कैसे बैठ गई।
    अम्मा- तो इसमे म्हारी क्या गलती है छोरे,
    जाकर अपने ड्राइवर से कहो कि गाड़ी धीमी चलाए।
    😋😋

    योगा टिप्स:
    पत्नी कुछ भी कहे तो गर्दन को
    दो बार ऊपर से नीचे करें,
    ये सर्वश्रेष्ठ योग है, और आपके
    खुशहाल जीवन की कुंजी है।
    सावधानी: गर्दन को कभी भी दाएं से बाएं
    न घुमाएं, ये जानलेवा हो सकता है।
    😜😜

    देख भाई,
    अगर आपकी गर्लफ्रैंड आपको
    बाबू बुलाती है तो मतलब साफ है
    आपकी औक़ात क्लर्क से
    ज़्यादा बढ़ने की नहीं है।
    😊😥

    वैसे जिस तेज़ी से बाबा लोग जेल जा रहे हैं,
    लगता है आस्था चैनल का अगला
    सीधा प्रसारण जेल से ही होगा।
    😀😀

    कल एक साधू बाबा मिले,
    मैंने पूछा- कैसे हैं बाबाजी
    बाबाजी बोले- हम तो साधु हैं बेटा,
    हमारा राम हमें जैसे रखता है, हम वैसे रहते हैं,
    तुम तो सुखी हो ना बच्चा।
    मैं बोला- हम तो संसारी हैं बाबाजी,
    हमारी सीता हमें जैसे रखती है, हम वैसे रहते हैं।
    😷😷

    आज का सवाल:
    मैं सवा सौ करोड़ देश वासियों
    से पूछता हूँ,
    मित्रो, मुझे गर्लफ्रैंड मिलनी चाहिए
    कि नहीं मिलनी चाहिए?
    hansi-mazak-funny-sms
    भयानक मजाक
    एक बार एक पति-पत्नी पार्क में हाथों में हाथ डाले घूम रहे थे,
    तभी एक शरारती बच्चा वहां से गुजरा और बोला 
    अंकल, कल वाली ज्यादा मस्त थी।
    पति चार दिन से ख़ाली पेट पार्क में उस बच्चे को ढूंढ रहा है।
    😉😉

    😍Funny Sms, Hansi Mazak😍

    आज की बात:
    मैं रोज़ रात 10 बजे से
    सुबह 8 बजे तक उपवास रखता हूँ,
    लेकिन दलाल मीडिया आपको
    ये ख़बर नहीं दिखाएगा।
    hansi-mazak-funny-sms
    स्वीट डिमांड:
    एक छोटी बच्ची अपने पापा से नाराज होकर घर के बाहर बैठी थी।
    मम्मी ने पूछा- अरे रे क्या हुआ मेरी बच्ची को
    बच्ची- आपके पति के साथ मेरी पटती नहीं है,
    मुझे मेरा पति चाहिए।
    👯👯
    अभी अभी:
    सुनने में आ रहा है कि
    आसाराम ने सलमान ख़ान के
    वकील को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है।
    hansi-mazak-funny-sms
    अपने बर्थडे वाले दिन क्लास में
    सबको एक एक चॉकलेट देना
    और अपनी वाली को चुपके से
    दो चॉकलेट देने की बात ही कुछ और थी।
    😊😜

    Latest Posts