Shayari Ki Diary, शायरी की डायरी
शायरी की डायरी, Shayari ki diary,
Shaukat Hayati
---
💓Ankhen Kholoon To Chehra Tumhara ho💓
आँखे खोलू तो चेहरा सामने तुम्हारा हो
बंद करू तो सपना तुम्हारा हो
मर जाऊं तो भी कोई गम नही
अगर कफ़न के बदले आँचल तुम्हारा हो।
🌷Shayari Ki Diary🌷
प्यार करना सीखा है, नफरतो का कोई ठौर नही
बस तु ही तु है इस दिल मे, दूसरा कोई और नही।
💖Kaise Bayaan Karu Ma💖
कैसे बयां करुं मैं सादगी मेरे महबूब की,
पर्दा हम ही से था और नजर हम पर ही थी।
💘Chaho To Dil Se Mita Dena💘
चाहो तो दिल से मिटा देना
चाहो तो भुला देना
पर ये वादा करो कि
कभी मेरी याद आये तो
रोना मत, बस मुस्कुरा देना।
🌹Chhod Ke Mat Ja Mujhe🌹
मर के मिट्टी में मिलूंगा, खाद हो जाऊंगा मैं
फिर खिलूँगा शाख़ पर, आबाद हो जाऊंगा मैं
अपनी ज़ुल्फों को हवा के सामने मत खोलना
वरना ख़ुश्बू की तरह आज़ाद हो जाऊंगा मैं
तेरे जाने से खंडर हो जाएगा दिल का महल
छोड़ के मत जा मुझे, बरबाद हो जाऊंगा मैं
🌷Shayari Ki Diary🌷
मौत पार भी है यकीन
और मुझे उन पार भी इतबार है,
देखते है पहले कौन आती है मेरे पास
अब मुझे दोनो का इंतजार है।
💘Dil Me Har Raaz💘
दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते हैं
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते हैं
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी में साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते हैं।
💕Ek Pal Unke Bina💕
एक पल उनके बिना बिताना मुश्किल हुआ
कहा तो बहुत पर दूर जाना मुश्किल हुआ
कक्यों हो गए वो इस कदर अपने की
उनकी ग़लती पर रुठ जाना भी मुश्किल हुआ।
💓Mohabbat Ke Aage💓
कितना बेबस है इंसान किस्मत के आगे
हर सपना टूट जाता है हक़ीकत के आगे
जिसने कभी दुनिया मैं झुकना नही सीखा,
वो भी झुक जाते है मोहब्बत के आगे।
ये भी पढ़ें:
🌷Shayari Ki Diary🌷
प्यार ने प्यार को दूर से देखा,
प्यार ही प्यार को करीब लाया,
प्यार भी प्यार में समा गया,
मगर अफ़सोस ,प्यार ही प्यार को समझ ना पाया।
💞💞💞
Post a Comment
Post a Comment