Aurat Ka Safar: Dulhan Bankar Aati Hai, Kafan Pahan Kar Jaati Hai

Aurat Ka Safar

औरत का सफर:
🌷🌷
बाबुल का घर छोड़ कर
पिया के घर आती है,
🌷
एक लड़की जब शादी कर
औरत बन जाती है,
🌷
aurat-ka-safar-dulhan-bankar-aati-hai-kafan-pahan-kar-jaati-hai
अपनों से नाता तोड़कर
किसी गैर को अपनाती है,
🌷
अपनी ख्वाहिशों को जलाकर
किसी और के सपने सजाती है,
🌷
सुबह सवेरे जागकर
सबके लिए चाय बनाती है,
🌷
नहा धोकर फिर
सबके लिए नाश्ता बनाती है,
🌷
पति को विदा कर
बच्चों का टिफिन सजाती है,
🌷
झाडू पोछा निपटा कर
कपड़ों पर जुट जाती है,
🌷
पता ही नही चलता
कब सुबह से दोपहर हो जाती है,
🌷
फिर से सबका खाना बनाने
किचन में जुट जाती है,
🌷
सास ससुर को खाना परोस
स्कूल से बच्चों को लाती है,
🌷
बच्चों संग हंसते हंसते
खाना खाती और खिलाती है,
🌷
फिर बच्चों को टयूशन छोड़
थैला थाम बाजार जाती है,
🌷
घर के अनगिनत काम
कुछ देर में निपटाकर आती है,
🌷
aurat-ka-safar-dulhan-bankar-aati-hai-kafan-pahan-kar-jaati-hai
पता ही नही चलता
कब दोपहर से शाम हो जाती है,
🌷
सास ससुर की चाय बनाकर
फिर से चौके में जुट जाती है,
🌷
खाना पीना निपटाकर
फिर बर्तनों पर जुट जाती है,
🌷
थकी हारी फिर पति को
खुश करने का फर्ज़ निभाती है,
🌷
सबको सुलाकर सुबह उठने को
फिर से वो सो जाती है,
🌷
पता नही कितनी बार
छोटे बच्चों के साथ सोते सोते जग जाती है,
🌷
हैरान हूं ये देखकर कि वो
कितने घंटे ड्यूटी बजाती है,
🌷
फिर भी एक पैसे की
तन्ख्वाह नही पाती है,
🌷
ना जाने क्यूं दुनिया
उस औरत का मज़ाक उडाती है,
🌷
ना जाने क्यूं दुनिया
उस औरत पर चुटकुले बनाती है,
🌷
जो पत्नी मां बहन बेटी
ना जाने कितने रिश्ते निभाती है,
🌷
सबके आंसू पोंछती है
लेकिन खुद के आंसू छुपाती है,
🌷
दुल्हन बनकर आती है
और कफन पहनकर जाती है।
🌷
ये भी पढ़ें:

aurat-ka-safar-dulhan-bankar-aati-hai-kafan-pahan-kar-jaati-hai
🌷🌷🌷🌷🌷
नारी का सम्मान करें:
🌷🌷🌷🌷🌷
वो देवी है, वो बेटी है,
🌷🌷🌷🌷🌷
वो बहन है, वो माँ है।
🌷🌷🌷🌷🌷
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url