एक आईडिया जो आपकी वाइफ बदल दे... Chatar Patar New Mast Hindi Jokes
एक आईडिया जो आपकी वाइफ बदल दे... Chatar Patar New Mast Hindi Jokes,
New funny jokes,
Jokes dhamaka,
Shaukat Hayati
---
चटर पटर:
पहले जब टीवी नहीं होता था
तब लोग मनोरंजन के लिए
मुर्गों या कुत्तों को लड़वाते थे,
आज कल स्टूडियो में बुलाकर
नेताओं को लड़वाते हैं।
🤗🤗🤗
💃Chatar Patar New Mast Hindi Jokes💃
अचूक सत्य:
आप जिसके चक्कर में हो
वो किसी और के चक्कर में है,
यही प्रेम चक्र है।
😍😍😍
एक लड़की प्रोफेसर के कमरे में गई
और बोली- मैं पास होने के लिए
कुछ भी करने को तैयार हूं
प्रोफेसर- कुछ भी?
लड़की- हां कुछ भी
प्रोफेसर- तो पढ़ ले बेटी।
😎😎😎
मेरी दुख भरी दास्तान:
कल ज़िन्दगी में पहली बार
एक लड़की का नम्बर मिला,
मेरी तो जैसे लॉटरी ही लग गई,
रात को डरते डरते उसको मैसेज किया
Hi
थोड़ी ही देर में उसका रिप्लाई आया
लिखा था
नहीं पटूंगी, Bye.
💃💃💃
एक सर्वे में पुरुषों और महिलाओं को
आई लव यू टू को हिंदी में ट्रांसलेट
करने को कहा गया,
महिलाओं का जवाब था- मैं भी
तुमसे प्यार करती हूं।
पुरुषों ने जवाब दिया- मैं
तुमसे भी प्यार करता हूं।
😋😋😋
💃Chatar Patar New Mast Hindi Jokes💃
क्या आप जानते हैं:
भगवान ने बड़ी मेहनत करके मां बनाई,
शैतान ने सोचा कुछ हम भी बनाएं
तो फिर उसने
सासू मां बनाई।
😆😆😆
हम भारतीयों की प्रॉब्लम:
घर मे क्षेत्रीय भाषा बोलो,
स्कूल में हिंदी बोलो,
दोस्तों के बीच हिंग्लिश बोलो,
पेपर ब्रिटिश इंग्लिश में दो
ऑफिस में अमेरिकन इंग्लिश बोलो,
साला फेल नहीं होंगे तो पास होंगे क्या।
🤔🤔🤔
कि,
भारत में लोग दुखी होने पे अपनी Dp क्यों हटा लेते है ।
😂😂😂
एक शेर अर्ज़ है:
अक्सर चली जाती हैं वो ब्यूटी पार्लर में यूँ
उनका मकसद है मिशाल-ऐ-हूर होना,
मगर ये बात उनके समझ में क्यों नही आती,
नामुमकिन है किसमिस का फिर से अंगूर होना।
अक्सर चली जाती हैं वो ब्यूटी पार्लर में यूँ
उनका मकसद है मिशाल-ऐ-हूर होना,
मगर ये बात उनके समझ में क्यों नही आती,
नामुमकिन है किसमिस का फिर से अंगूर होना।
😘😘😘
आज का ज्ञान:
आदमी इतना पढ़ा-लिखा भी न हो
कि अकेले में छींक आने पर भी 'Sorry' बोलने लगे।
कि अकेले में छींक आने पर भी 'Sorry' बोलने लगे।
🤓🤓🤓
गुमनाम शायरी:
तेरे इश्क़ में कुछ इस हद तक पगला गए,
मूंगफली का दाना फेंक दिया और छिलके खा गए।
😝😂😝
तेरे इश्क़ में कुछ इस हद तक पगला गए,
मूंगफली का दाना फेंक दिया और छिलके खा गए।
😝😂😝
लेडी- तुमने बहुत ही अच्छा फेशियल कर दिया,
कितने साल का अनुभव है तुम्हें ?
लड़की- मैडम, आज पार्लर में पहला दिन है,
पहले बर्तन मांजती थी।
😇😇😇
दामाद 14 दिनों से ससुराल में था,
सास - दामाद जी कब वापस जा रहे हो..
दामाद - क्यों
सास - बहुत दिन हो गये..
दामाद :- आपकी बेटी तो छ: छ: महीने मेरे यहाँ रहती है..
सास - वो तो वहाँ ब्याही गयी है..
दामाद - और मैं क्या यहाँ अपहरण करके लाया गया हूँ ??
😝😝😝
💃एक आईडिया जो आपकी वाइफ बदल दे... Chatar Patar New Mast Hindi Jokes💃
एक स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से....
एक किताब की 10 लाख कॉपी दो दिन में ही बिक गईं
दरअसल ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी।
किताब का नाम था - 'एक आइडिया जो आपकी Life बदल दे'
और गलती से हो गया - 'एक आइडिया जो आपकी 'Wife बदल दे'।
😳😳😳
आखिर मौलवी साहब से पूछा गया की
तीन बार तलाक केहने के पीछे क्या लाॅजिक है?
मौलवी साहब ने कहा - अमा लॉजिक-वाजिक कुछ नही है.
औरत एक बार में सुनती कहाँ है।
🤗🤗🤗
Post a Comment
Post a Comment