no fucking license
Bookmark

ख़ुदा भी रुठ जाता है किसी का दिल दुखाने से... Nayi Behtareen Husn Shayari

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते है आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे।
💓💓💓
 💓💓💓

तेरे प्यार की हिफाज़त कुछ इस तरह से की मैंने,
जब भी किसी ने प्यार से देखा,
तो नज़रें झुका ली मैंने।
🥀🥀🥀

 🥀🥀🥀


Mohabbat Ka Rang हसीन शायरी Nayi Behtareen Hindi Shayari

nayi-behtareen-husn-shayari
मोहब्बत का कोई रंग नहीं
फिर भी ये रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नहीं
फिर भी ये हसीन है।
💕💕💕
 💕💕💕

मोहब्बत की मंजिल आसान नहीं है
इससे ऊंचा कोई आसमान नहीं है,
भटकते हैं वह जो बेवफाई करते हैं
दिल में जिनके प्यार का अरमान नहीं है।
💘💘💘
 💘💘💘

Khuda Bhi Rooth Jata Hai Kisi Ka Dil Dukhane Se, शायरी

निगाहें नाज़ करती है फ़लक के आशियाने से,
खुदा भी रूठ जाता है किसी का दिल दुखाने से।
❣️❣️❣️
 ❣️❣️❣️

लफ्ज़ हमने भी चुराए हैं सनम कई जगह से,

कभी तेरी मुस्कान तो कभी क़ातिल नज़र से।
🌹🌹🌹

पुरानी होकर भी बहुत ख़ास होती जा रही है,

मोहब्बत बेशर्म है, तुमसे बेपनाह होती जा रही है।
🌷🌷🌷

तेरे होने का जिसमें किस्सा है,
वही मेरी जिंदगी का बेहतरीन हिस्सा है।
💗💗💗
 💗💗💗

बेनूर सी लगती है तुमसे बिछड़ कर ये रातें,
चिराग तो जलते है मगर उजाला नही करते।
💔💔💔
 💔💔💔

यह अलग बात है कि
तुम्हें यकीन नहीं आता,
पर ये दिल तुम्हारे सिवा
कहीं और नहीं जाता।
💘💘💘
 💘💘💘

जज़्बात शायरी, New Hindi Shayari

यहाँ हर कोई रखता है ख़बर ग़ैरों के गुनाहों की,
अजब फितरत हैं, कोई आइना नहीं रखता।
💗💗💗
 💗💗💗

घर अपना बना लेते हैं, जो दिल में मेरे,
मुझसे वो परिंदे, कभी उड़ाए नहीं जाते।
🕊️🕊️🕊️
 🕊️🕊️🕊️

प्यार गुनाह है तो होने ना देना,
प्‍यार खुदा है तो खोने ना देना,
करते हो प्‍यार जब किसी से तो
कभी उस प्‍यार को रोने ना देना।
🌹🌹🌹
 🌹🌹🌹

तरीका मेरे क़त्ल का, ये भी ईजाद करो,
कि मर जाऊँ मै हिचकियो से,
मुझे इतना याद करो।
💞💞💞
💞💞💞

चेहरे अजनबी हो जाये तो
कोई बात नही लेकिन,
रवैये अजनबी हो जाये तो
बडी तकलीफ देते हैं।
💔💔💔
 💔💔💔

हसीन शायरी, New Hindi Husn Shayari

रिवाज तो यही हे दुनिया का
मिल जाना और बिछड जाना,
तुम से ये कैसा रिशता है,
ना मिलते हो ना बिछडते हो।
❣️❣️❣️
 ❣️❣️❣️

nayi-behtareen-husn-shayari
अनदाज़ बदलने लगते हैं
होठों पे शरारत होती है,
नजरों से पता चल जाता है,
जिस दिल में मोहब्बत होती है।
💖💖💖
 💖💖💖

एक छोटे से सवाल पर इतनी बड़ी खामोशी?
बस इतना ही तो पूछा था कि
कभी वफ़ा की है किसी से।
💔💔💔
 💔💔💔

बेक़रार दिल शायरी कलेक्शन Shayari Collection

ऊपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो,
नज़रें चुराते हो दिल बेक़रार करते हो,
लाख छुपाओ दुनिया से पर मुझे ख़बर है,
तुम मुझे ख़ुद से भी ज्यादा प्यार करते हो।
🌹🌹🌹
 🌹🌹🌹


मैं साहिल हूं कोई शायर थोड़ी हूं,

बकवास ही होगी शायरी मेरी,
कोई राहत, गुलजार थोड़ी हूं।
💗💗💗
 💗💗💗
Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment