Hindi Urdu Dil Ko Chhoo Lene Waali Shayari... Heart Touching Poetry
हिंदी उर्दू शायरी कलेक्शन.
Hindi Urdu Dil Ko Chhoo Lene Waali Shayari... Heart Touching Poetry
Shaukat Hayati
---
न ज़ाहिर हुई तुमसे न बयां हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आंखों में उलझी रही मोहब्बत।
आंखों से मेरी पर्दा हटा क्यों नहीं देते,
दिल में तुम्हारे क्या है बता क्यों नहीं देते,
ज़ालिम तू मुझे करता है क्यों रोज़ परेशान,
एक बार ही जी भर के सज़ा क्यों नहीं देते।
💞Hindi Urdu Heart Touching Shayari Collection💞
तुम दिल से हमें पुकारा ना करो,
यूँ तुम हमें इशारा ना करो,
दूर हैं तुमसे ये मजबूरी है हमारी,
तुम तन्हाइयों में यूं तड़पाया ना करो।
Shayari collection
वो कह के चले इतनी मुलाकात बहुत है,
मैंने कहा रुक जाओ अभी रात बहुत है,
आंसू मेरे थम जाए तो फिर शौक से जाना,
ऐसे में कहां जाओगे बरसात बहुत है।
💘💘
ज़िन्दगी गुज़र जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हों,
कयामत तक चलता रहे ये प्यार का सफ़र,
दुआ करो रब से ये रिश्ता खतम ना हो।
मेरे दिल में बस नाम तुम्हारा है,
अगर आज मैं खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।
💕💕
🌷Shayari collection🌷
एहसास तेरा हमने तेरे बाद भी रखा,
भूले भी तुझे और तुझे याद भी रखा,
ओझल भी किए रखा तुझे अपनी निगाह से,
ख़्वाबों की तरह आंखों में आबाद भी रखा।
💘💘
हर मुलाक़ात पर वक़्त का तक़ाज़ा हुआ,
हर याद पर दिल का दर्द ताज़ा हुआ,
सुनी थी सिर्फ़ ग़ज़लों में जुदाई की बातें,
जब ख़ुद पे बीती तो हक़ीक़त का अंदाज़ा हुआ।
ख़ुश्बू बनकर आपके पास बिखर जाएंगे,
धडकन बनकर दिल में उतर जाएंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर रहकर भी पास नज़र आएंगे।
💗💗
Registan me bhi tum
Gulab ban jaate ho,
Meri yadon se
Jab jab tum
Guzar jaate ho..
💟💟
प्यार की तडप को दिखाया नहीं जाता,
दिल में लगी आग को बुझाया नहीं जाता,
लाख जुदाई आए इस प्यार में मगर,
जिन्दगी का पहला पहला प्यार भुलाया नहीं जाता।
💘Shayari collection💘
आती रही तू याद भुलाने के बाद भी,
जलता रहा चिराग़ बुझाने के बाद भी,
यह तेरे प्यार का नशा है या मेरी आंखों का कसूर,
दिखता है तेरा नाम मिटाने के बाद भी।
💕💕
ये कैसी ख्वाहिश है कि
मिटती ही नहीं है,
जी भर के तुझे देख लिया
फिर भी नज़र हटती ही नहीं है।
ना तस्वीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाए,
ना तुम पास में हो जो प्यार किया जाए,
न जाने ये कैसी उलझन दिया है तुमने,
ना कुछ कहा जाए ना तुम बिन रहा जाए।
💘💘
ना कोई किसी के पास होता है,
ना कोई किसी से दूर होता है,
प्यार खुद चल कर आता है,
जब कोई किसी का नसीब होता है।
🌹🌹
तमन्ना हो मिलने की तो
बन्द आंखों में भी नज़र आएंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजए,
दूर होते हुए भी पास नज़र आएंगे।
💓Hindi Urdu Shayari Collection💓
ये भी पढ़ें:
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है ,
ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं ,
जलाकर दिल में हसरतों का चिराग,
हम सुबह शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं।
Post a Comment
Post a Comment