Funny SMS, Funny Shayari
Funny SMS, Funny Shayari
Shaukat
---
पत्नी- सुनते हो,
मेरी उम्र 40 साल होते हुए भी आपका एक दोस्त मेरी बहुत तारीफ करता है,
पति- रमेश भाई होगा,
पत्नी- अपने कैसे पहचाना
पति- उसकी कबाड़ की दुकान है।
😫😊😫
कल सब्ज़ी खरीद रहा था,अचानक पुरानी मोहब्बत परमेरी नज़र पड़ी।वो मुस्कुराई और हेलो किया,फिर अपने से बोली बेटा मामा कोनमस्ते करो,बच्चा मासूम था बोला- मम्मीइतने तो आप ने आलू नहीं खरीदेजितने मामा गिनवा दिए हैं।👦👦मैडम- बताओ बच्चो, व्हाट्सएप्प की माया क्या है
चिंटू- नींद एक लड़की को नहीं आती और जागना पंद्रह बीस लड़कों को पड़ता है।
😱👸😱
Funny Shayari Sms
एक आदमी अपने बेटे के लिए एक रोबोट लाया,
जो झूट बोलने पर थप्पड़ मरता था।
बेटा- पापा आज में स्कूल नहीं जाऊंगा, मेरे पेट में दर्द है
(बेटे को पड़ी सटाक)
पापा- देखा तुमने झूट बोला इसलिए तुझे सज़ा मिली, में जब तेरे जितना था तो मैं कभी झूठ नहीं बोलता था।
(पापा को भी पड़ी सटाक)
पत्नी(हंसते हुए बोली)- हाहाहा.. देख लीजये आप ही का बेटा है।
(मम्मी को भी पड़ी सटाक)
चारों ओर सन्नाटा
😵😠😵
तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगीहैरान हूं मैं,कोई नई पोस्ट नहीं मिल रहीइसलिए परेशान हूं मैं।😯😯जब लड़की तुम से आप कहने लगेतो समझ लोशेरवानी का नाप देने कासमय आ गया है।पत्नी- तुम में विलपावर तो है ही नहीं,
😍💓😍
पड़ोस के गुप्ता जी को देखो उन्होंने सिगरेट छोड़ दी।
पति- अब तुम मेरा विलपावर देखना,
आज से हम अलग अलग कमरे में सोएंगे।
और सच में दोनों अलग अलग सोने लगे।
एक दिन आधी रात को पति के रूम में पत्नी गयी
पति- क्या हुआ
पत्नी- कुछ नहीं आपको बताने आई थी कि गुप्ता जी ने फिर से सिगरेट पीना शुरू कर दिया है।
😁👩😁
Funny Jokes
भगवान (बबलू से)- बेटा क्या चाहिए?बबलू- एक जॉब, एक बड़ी सी गाड़ी,और उनमें ढेर सारी लड़कियां।भगवान- तथास्तु।आज बबलू गर्ल्स स्कूल मेंबस ड्राइवर है।इसलिये सोच समझ कर मांगो,भगवान भी स्मार्ट हो गए हैं।😇😇हम लड़के जब तक कैरियर बनाकर अपने पैरों पे खड़े होते हैं
तब तक तो
हमारी क्लास की लड़कियों के बच्चे तक अपने पैरों पर चलने लगते हैं।
👧👦👧
मैरिज ब्यूरो वाला लड़की से- मैडमये लड़का बहुत अच्छा कमाता है,बस थोड़ा काला है,लड़की- भाई साहब इसी क्वालिटी मेंकोई दूसरा कलर दिखाइए ना।आज का ज्ञान:
😁😁😁
दुनियां में डिब्बे कम और
ढक्कन ज़्यादा हैं।
😕😏😕
ये भी पढ़ें:
👉 मुझे मत पढ़ना वरना हंसते हंसते पागल हो जाओगे
👉 रोचक जानकारियां, Amazing Facts
👉 शायरी तेरी मेरी
👉 कुंवारेपन की हालत न पूछो जनाब😜
👉 Blogging से रिलेटेड पोस्ट्स
पांचों उंगलियां कभी बराबर नहीं होती,लेकिन खाने के लिएसब एक हो जाती हैं।चटोरी कहीं की।😜😜मरीज़- डॉक्टर साब, में आप से रोज़ 50 rs की दवाई लेता हूँ,
पर फायदा नहीं हो रहा।
डॉक्टर- तुमको आज मैं 40 rs की दवाई देता हूँ,
तुमको 10 rs का फायदा होगा।👍
💊💊
Post a Comment
Post a Comment