Shayari Collection
12 February
Add Comment
Shayari Collection, शायरी कलेक्शन
Kabhi Tinke, Kabhi Patte, Kabhi Khushbu Uda Layi..
कभी तिनके, कभी पत्ते
कभी खुशबू उड़ा लाई,
हमारे घर तो आंधी भी
गुरुर में रहने की आदत है उन्हें,
वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का,
बदल रहा है मौसम
काश वो भी बदल जाये,
आ गयी है गर्मियां
मुझको ढूंढ लेती है हर रोज़
एक नए बहाने से,
तेरी याद वाकिफ हो गयी है
मेरे हर ठिकाने से।
ये भी पढ़ें:
👉 महबूब की शायरी
👉 शादी से जुड़ी रोचक जानकारियां
👉 चुटकुले, हंसी मजाक
👉 डॉ अब्दुल कलाम की प्यारी बातें
👉 Blog बनाने की पूरी जानकारी
Dard-e-Bekhudi Ishq Me..
दर्द-ए-बेखुदी इश्क़ में
कुछ यूं भी पेश आता है,
आंख खुलती है बाद में
रिश्तों की दुनियां है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती हमारी,
मंज़ूर है आंसू भी आंखों में हमारी,
Post a Comment