मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।
🌹🌹 💞💞 🌹🌹
किताब मेरी, पन्ने मेरे और सोच भी मेरी,
फिर मैंने जो लिखे वो ख्याल क्यों तेरे।
💞💞 🌹🌹 💞💞
ढाई अक्षर की बात कहने में
कितनी तकलीफ उठा रखी है,
तूने आँखों में छिपा रखी है
मैंने होंठो पे दबा रखी है।
💖💖 🌷🌷 💖💖
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो,
प्यार का तालुक भी अजीब होता है
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।
🥀🥀 💔💔 🥀🥀
अब उम्र ना मौसम ना रास्ते के वो पत्ते
इस दिल की कोई ख्वाब ख़्याली नहीं जाती,
मालूम हमें भी हैं बहुत से तेरे क़िस्से
पर बात तेरी हमसे उछाली नहीं जाती।
💕💕 🥀🥀 💕💕
तुम्हारे बिन हमें ये जिन्दगी अच्छी नहीं लगती
सनम तेरी निगाहों की नमी अच्छी नही लगती,
मुझे हासिल हुई दुनियां की दौलत और ये शोहरत
मिला सब कुछ मगर तेरी कमी अच्छी नहीं लगती।
💘💘 💐💐 💘💘
वो तेरी आँखों वे कर दिया,
सजा़ देना तो मेरी मुठ्ठी मे था
मुझे ही कैद तेरी सलाखों ने कर दिया।
🌷🌷 💕💕 🌷🌷
उम्र मत पूछो उनकी
जो इश्क में ड़ूबे रहते हैं,
वो हर वक्त जवां रहते हैं
जो महबूब की आंखो
में खोए रहते हैं।
💓💓 💐💐 💓💓
जाने वो कैसे
मुकद्दर की किताब लिख देता है,
साँसे गिनती की और
ख्वाइशें बेहिसाब लिख देता है।
💓💓 💐💐 💓💓
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।
🌹🌹 💞💞 🌹🌹
किसी के ऐब को तू बेनकाब ना कर
खुदा हिसाब करेगा तू खुद हिसाब ना कर,
बुरी नज़र से ना देख मुझ को देखने वाले
मैं हूं बुरा पर तू अपनी नज़र खराब न कर।
❣️❣️ 💐💐 ❣️❣️
मत हो उदास, कभी बात भी होगी
इतने प्यार से दोस्ती की है
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी।
💘💘 🌷🌷 💘💘
डर सा लगता है
अब रिश्तों से,
लोग थोडा देकर
बहुत कुछ ले जाते हैं।
💔💔 🥀🥀 💔💔
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
राते कटती है लेकर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठा हूँ पाल के ये आस
कभी तो आएगा कोई पैग़ाम तेरा।
🌹🌹 💕💕 🌹🌹
बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं
तुझे ए ज़िन्दगी हम दूर से पहचान लेते हैं,
तबियत अपनी घबराती है जब सुनसान रातों में
हम ऐसे में उनकी यादों की चादर तान लेते हैं।
🌷🌷 💐💐 🌷🌷
हम तो आशिक़ है, हर काम में कमाल कर दें
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दें,
क्या जरुरत है जानू को लिपस्टिक लगाने की
हम चूम-चूम के ही होंठ उसके लाल कर दें।
💓💓 💖💖 💓💓
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।
🌹🌹 💞💞 🌹🌹
किताब मेरी, पन्ने मेरे और सोच भी मेरी,
फिर मैंने जो लिखे वो ख्याल क्यों तेरे।
💞💞 🌹🌹 💞💞
ढाई अक्षर की बात कहने में
कितनी तकलीफ उठा रखी है,
तूने आँखों में छिपा रखी है
मैंने होंठो पे दबा रखी है।
💖💖 🌷🌷 💖💖
Dil Ke Jazbat Shayari, Talash Meri Thi Aur Bhatak Raha Tha Wo 💓💓
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वोदिल मेरा था और धड़क रहा था वो,
प्यार का तालुक भी अजीब होता है
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।
🥀🥀 💔💔 🥀🥀
अब उम्र ना मौसम ना रास्ते के वो पत्ते
इस दिल की कोई ख्वाब ख़्याली नहीं जाती,
मालूम हमें भी हैं बहुत से तेरे क़िस्से
पर बात तेरी हमसे उछाली नहीं जाती।
💕💕 🥀🥀 💕💕
तुम्हारे बिन हमें ये जिन्दगी अच्छी नहीं लगती
सनम तेरी निगाहों की नमी अच्छी नही लगती,
मुझे हासिल हुई दुनियां की दौलत और ये शोहरत
मिला सब कुछ मगर तेरी कमी अच्छी नहीं लगती।
💘💘 💐💐 💘💘
दिल के जज़्बात शायरी 💞💞 Dil Ke Jazbat Hindi Shayari
जो कभी किया ना असर शराब नेवो तेरी आँखों वे कर दिया,
सजा़ देना तो मेरी मुठ्ठी मे था
मुझे ही कैद तेरी सलाखों ने कर दिया।
🌷🌷 💕💕 🌷🌷
उम्र मत पूछो उनकी
जो इश्क में ड़ूबे रहते हैं,
वो हर वक्त जवां रहते हैं
जो महबूब की आंखो
में खोए रहते हैं।
💓💓 💐💐 💓💓
जाने वो कैसे
मुकद्दर की किताब लिख देता है,
साँसे गिनती की और
ख्वाइशें बेहिसाब लिख देता है।
💓💓 💐💐 💓💓
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।
🌹🌹 💞💞 🌹🌹
किसी के ऐब को तू बेनकाब ना कर
खुदा हिसाब करेगा तू खुद हिसाब ना कर,
बुरी नज़र से ना देख मुझ को देखने वाले
मैं हूं बुरा पर तू अपनी नज़र खराब न कर।
❣️❣️ 💐💐 ❣️❣️
मुलाकात शायरी 🌹🌹New Hindi Shayari
दिन हुआ है तो रात भी होगीमत हो उदास, कभी बात भी होगी
इतने प्यार से दोस्ती की है
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी।
💘💘 🌷🌷 💘💘
डर सा लगता है
अब रिश्तों से,
लोग थोडा देकर
बहुत कुछ ले जाते हैं।
💔💔 🥀🥀 💔💔
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
राते कटती है लेकर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठा हूँ पाल के ये आस
कभी तो आएगा कोई पैग़ाम तेरा।
🌹🌹 💕💕 🌹🌹
यादें शायरी 🌷 Shayari 2020
तुझे ए ज़िन्दगी हम दूर से पहचान लेते हैं,
तबियत अपनी घबराती है जब सुनसान रातों में
हम ऐसे में उनकी यादों की चादर तान लेते हैं।
🌷🌷 💐💐 🌷🌷
हम तो आशिक़ है, हर काम में कमाल कर दें
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दें,
क्या जरुरत है जानू को लिपस्टिक लगाने की
हम चूम-चूम के ही होंठ उसके लाल कर दें।
💓💓 💖💖 💓💓
Sharing Is Caring
Post a Comment