जानकारी:
लड़के दूसरी गर्लफ्रेंड तब ढूंढ़ते हैं
जब पहली छोड़ जाती है,
और लड़कियां पहला बॉयफ्रेंड तब छोड़ती हैं
जब दूसरे का इंतज़ाम कर लेती हैं।👧👧👧
Bechare Mard Comedy Masti 😇😇
आज का ज्ञान:
जो लोग पूरे हफ़्ते कुछ नहीं करते
यानी जो प्योर निकम्मे होते हैं
वो भी
संडे को रेस्ट करते हैं।😴😴
👦👦👦👦
👦👦👦👦
स्लिम लड़कियां:
कुछ लड़कियां बहुत स्लिम होती हैं
कुछ तो इतनी ज्यादा स्लिम होती हैं कि
आई कार्ड पर पहचान वाले कॉलम में
लिखना पड़ता है- गर्दन के ऊपर चेहरे का निशान।👸
👸👸👸👸
👸👸👸👸
Comedy Masti 😎😎
क्या आप जानते हैं:
दुनियां में तीन तरह के लोग होते हैं
कुछ लोग आयुर्वेदिक होते हैं
मतलब बोलचाल में एकदम उम्दा
लेकिन इमरजेंसी में काम नहीं आते,
कुछ लोग एलोपैथिक होते हैं
मतलब इमरजेंसी में यही काम आते हैं
पर कब क्या साइड इफ़ेक्ट दिखा दें
भरोसा नहीं,
कुछ लोग होम्योपैथिक होते हैं
मतलब वैसे तो ये किसी काम के नहीं होते
पर साथ हो तो अच्छा लगता है।😷😷
😳😳😳😳
😳😳😳😳
लड़कों के लिए एक नेक सलाह:
मेहरबानी करके लड़कियों जैसे बाल ना रखें,
क्योंकि वैसे बालों की वजह से
अभी अभी मैं Activa के पीछे 5
किलोमीटर फ़ालतू गया।😤😤😕
एक शेर अर्ज़ किया है:
सौ गुना बढ़ जाती है खूबसूरती
सिर्फ़ एक बार मुस्कुराने से,
ज़रा ग़ौर किजयेगा
सौ गुना बढ़ जाती है खूबसूरती
सिर्फ़ एक बार मुस्कुराने से,
फिर भी लड़कियां बाज़ नहीं आती
मुंह फुलाने से।😌😌
😌😌😌😌
😌😌😌😌
सवाल:
एलेक्शन की रात और सुहागरात में
क्या फ़र्क है?
जवाब: दोनों मामले में
उम्मीदवार मज़बूत होना चाहिए।😊😊
Comedy Masti 😛 Jokes 😯 Chutkule
उफ़्फ़ मेरे कमीने दोस्त:
एक लड़की ने बड़ी मुश्किल से
फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की थी,
दोस्तों ने उसकी फ़ोटो पर भाभी भाभी
कमेंट करके मुझे ब्लॉक करवा दिया।😏😏
😎😎😎😎
😎😎😎😎
Bechare Mard 😣 Comedy Masti
बेचारे मर्द:
जन्म लेते हैं तो बधाइयाँ माँ को मिलती है,
शादी होती है तो तारीफ़ और उपहार
दुल्हन को मिलते हैं,
और जब मर जाते हैं तो बीमा की रकम
बीवी ले जाती है,
हद तो तब हो गई जब एक आदमी ने
सौ बार रक्तदान करके रिकॉर्ड बनाया,
मगर ब्लड बैंक वालों ने ये कहते हुए
उसकी पत्नी को पुरस्कार दिया - धन्यवाद
मैडम जी, आप ने नहीं पिया, तभी तो
हमने लिया।😶😶
😄😄😄😄
बुरी नज़र वाले तेरा मुंह काला:
यक़ीन मानें ये बस झूठी कहावत है
यदि हक़ीक़त में ऐसा होता तो
अब तक हमारा देश वेस्टइंडीज बन चुका होता।😉
😮😮😮😮
😮😮😮😮
साला भलाई का तो ज़माना ही नहीं रहा:
आज सुबह मैं छत पर पक्षियों को दाना देने के लिए
जाने लगा तो माँ बोली - कोई फ़ायदा नहीं है
छत पर जाने का, तेरी चिड़िया अपनी बुआ के घर
गई है।😞😞
👨👨👨👨
ये भी पढ़ें:
👉 गर्लफ्रैंड की सहेली को पटाने के 2 तरीके: जोक्स
👉 सदाबहार लव एंड सैड शायरी
👉 बिना नखरे की लुगाई: मस्ती भरे चुटकुले
👉 लड़कों से जुड़ी रोचक जानकारियां
👨👨👨👨
ये भी पढ़ें:
👉 गर्लफ्रैंड की सहेली को पटाने के 2 तरीके: जोक्स
👉 सदाबहार लव एंड सैड शायरी
👉 बिना नखरे की लुगाई: मस्ती भरे चुटकुले
👉 लड़कों से जुड़ी रोचक जानकारियां
Comedy Masti 😷😷😷
मॉडर्न डिक्शनरी:
स्टूडेंट- भविष्य का बेरोज़गार तबका
परदा- जिसे खिड़की पर टांगा जाता है
किताब- वक्त बर्बाद करने का तरीका
मोहब्बत- जिसके दम पर रेस्टोरेंट आबाद हैं
दिल- बिना ऑपरेशन के किसी को भी
दिया जा सकता है
कॉलेज- मनोरंजन स्थल
यूनिवर्सिटी- बिंदास ज़िन्दगी के आखरी साल
शादी- उपरोक्त तमाम गुनाहों की सज़ा।👊👊👊
Sharing Is Caring
Post a Comment