जिसकी हेल्प कोई नहीं करता,
उसकी हेल्प गूगल करता है।😣😣
😁😁
Bina Nakhre Ki Lugayi 👧 Masti Bhare Chutkule 👦
वहम की दवाई
और
बिना नखरे की लुगाई
अभी तक लांच ही नही हुई।😋😋
💇💇
शादी से एक दिन पहले
होने वाली बीवी का मैसेज आया
सॉरी हमारी शादी नहीं हो सकती, क्योंकि
कहीं और फ़िक्स हो गई है।
दूल्हा टेंशन में आ गया,
फिर से दूसरा मैसेज आया
सॉरी वो मैसेज बाइ मिस्टेक आपको
सेन्ड हो गया,
दूल्हा फिर से टेंशन में।😩😩
😝😝
😝😝
लेकिन आज भी
दर्द भरे गाने सुनकर ऐसा लगता है जैसे
चार-पांच एक साथ छोड़ कर चली गयी हो।😭😭
😫😫
लाशें बिछा दूंगा लाशें..
ऐसा बोलने वालों को भी मैंने
शादी के बाद बीवी का बिस्तर बिछाते देखा है।😕😕
😖😖
अंधा- भाभी लड्डू लो
भाभी नहा रही थी, ये सोचकर कि
ये तो अंधा है बिना कपड़ों के बाहर आकर बोली
ये किस खुशी में?
अंधा- मेरी आँखें ठीक हो गयी हैं।😃😃
😛😛
क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है?
सेल्फी लेने के लिए कैमरा ऑन किया हो
पर शक्ल देख कर लगे
छोड़ो क्या फायदा?😅😅
😗😗
😗😗
Masti Bhare Chutkule 👸 Jokes Masti 💇
सास- दामाद जी, कब वापस जा रहे हो
दामाद- क्या
सास- बहुत दिन हो गए।
दामाद- आपकी बेटी तो छः छः महीने मेरे यहाँ रहती है।
सास- वो तो वहां ब्याही गई है
दामाद- तो मैं क्या यहां अपहरण करके लाया गया हूँ।
😕😕
बचपन में डराया जाता था कि
मेंढक को पत्थर मारोगे तो गूंगी पत्नी मिलेगी।
कितना डरते थे तब..
अब लगता है काश मार ही दिया होता।😇😇
😷😷
सॉलिड वाली बेइज़्ज़ती:
लड़का: मां मैं कैसा दिखता हूं?
मां- अपनी गर्लफ्रैंड से पूछ ले
लड़का- गर्लफ्रैंड नहीं है मां
मां- तो तू खुद समझ जा।😗😗
😉😉
😉😉
पड़ोसन बोली तुमसे अच्छा तो रावण था,
विदेश से आया और अपहरण कर ले गया
और तुमसे एक दीवार नहीं फांदी जाती।😲😲
😵😵
कंडक्टर- बहन जी, इन तीनों बच्चों की
उम्र कितनी है?
औरत- 2 साल, 2.5साल, 3 साल
कंडक्टर- उम्र भले कम बताओ पर
अंतर तो 9 महीने का रखो
औरत- हरामखोर, बीच वाला मेरा भांजा है।👩👩
🙊🙊
और अंत में एक कड़वा चुटकुला:
मैं जाट हूं, मैं दलित हूं,
मैं ब्राम्हण हूं, मैं वैश्य हूं,
मैं हिन्दू हूं, मैं मुसलमान हूं,
ये सब बस मन का वहम है,
असल में हमलोग घंटा हैं,
जिसे नेता लोग बजाते हैं।😠😠
Sharing Is Caring
Post a Comment