Masti Bhare Jokes Collection, Biwi Aur Saali

भूगोल पढ़ाने वाली पतली मैडम की पोस्टिंग एक गांव में हो गई
एक दिन वो क्लास में बच्चों से प्रश्न
पूछ रही थी- बताओ बच्चों धरती घूमती हुई क्यों नजर आती है
एक लड़के ने बताया- मैडम जी कुछ खा लिया करो
बिना खाए स्कूल आओगी तो धरती ऐसे ही घूमती नजर आएगी।👸👸
masti-bhare-jokes-collection

Masti Bhare Jokes Collection 😎 मस्ती भरे जोक्स

अमेरिकन- हमारे यहां मार्किट थोड़ा हिले
तो लोग ऊपर नीचे हो जाते हैं।
इंडियन- हमारे यहां तो सिर्फ आईब्रो हिले
तो पूरा देश ऊपर नीचे हो जाता है।😝😝
😕😕😕

एक शादी में दो औरतें एक दूसरे का बहुत ख्याल रख रही थी,
अगर एक बैठती थी तो दूसरी वाली कुर्सी साफ कर देती थी,
और दूसरी वाली बैठती तो पहली वाली कुर्सी साफ कर दिया करती थी।
बाद में पता चला कि वे दोनों औरतें
जेठानी देवरानी थी और
एक दूसरे की साड़ी पहन के आई थी।😃😃
😛😛😛

पप्पू- यार तेरी बीवी मर गई तो तूने साली से शादी क्यों कर ली
किसी और से क्यों नहीं?
गप्पू- यार अब नई सास को झेलने की हिम्मत मुझमें नहीं है।😇😇
masti-bhare-jokes-collection

मस्ती भरे जोक्स 😇 Masti Bhare Jokes

प्रेमिका ( प्रेमी से ) - तुम मुझे बहुत प्यार करते हो?
प्रेमी - हां
प्रेमिका - अगर मैं मर जाऊं तो तुम रोओगे?
प्रेमी - हां, बहुत
प्रेमिका - जरा रोकर दिखाइए ना
प्रेमी - पहले तुम मर कर दिखाओ।😅😅
masti-bhare-jokes-collection
आज का ज्ञान:
अगर ज़िन्दगी से बहुत ज़्यादा परेशान हो
तो एक लंबी सी रस्सी लो और उसे
पेड़ पर बांध दो,
न न न, खुदकुशी नहीं करनी भाई,
उसका झूला बनाओ और आराम से झूलते रहो,
ज़िन्दगी के पंगे तो साले ज़िन्दगी भर चलते रहेंगे।😉
😌😌😌

विदेश में ट्रैफिक पुलिस के रोकते ही
ड्राइविंग लाइसेंस निकालते हैं,
हमारे देश में पुलिस के रोकते ही
फ़ोन निकालते हैं,
नेता जी से बात कराने के लिए।😠😠
😯😯😯

Jokes Collection 😁 मस्ती भरे चुटकुले

एक बुजुर्ग अपनी पुरानी मारुति से जा रहे थे
कि एक Bmw को ज़रा सी खरोंच लग गयी
Bmw में से चार लम्बे चौड़े सरदार निकले
और वृद्ध व्यक्ति की पिटाई की नौबत आ गयी
तभी बुजुर्ग ने कहा कि आप चार हैं
और मैं अकेला, ये तो नाइंसाफी
उन चारों सरदारों में जो सबसे बड़ा था,
वो बोला, सुरजिते और अमर्जिते तुम अंकल की तरफ हो जाओ
बुजुर्ग बोला- पर हम तो तीन हैं और आप दो
तो उन मे से सुरजिते बोला- कोई बात नहीं अंकल जी
आप घर जाओ, इन दोनो से हम निपट लेंगे।😊😊
masti-bhare-jokes-collection

जोक्स चुटकुले 😪 Jokes Collection

सुना है सरकार गरीबो के लिए 6 करोड़ शौचालय बनवा रही है
अरे भाई
पहले गरीब को खिलाओ तो सही
खायेगा इंडिया तभी तो जायेगा इंडिया।😣😣
😗😗😗

लड़का- शादी कर लो हमसे
लड़की- क्यों?
लड़का- बहुत डिमांड में हैं हम,
पूरा देश ढूंढ रहा है हमको।
लड़की- कौन हो तुम?
लड़का- विकास।😚😚
😂😁😀

Post a Comment

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2