बाथरूम में संबंध बना रहा था प्रेमी जोड़ा, हो गई मौत। सभी प्रेमी जोड़े इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। Crime Story
बाथरूम में संबंध बना रहा था प्रेमी जोड़ा, हो गई मौत। सभी प्रेमी जोड़े इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।
दोस्तों, जब किसी इंसान को किसी से प्यार होता है तो उसे अंधेरे में भी उजाला नजर आता है। उसे लगता है जिंदगी बड़ी रंगीन हैं। वो हमेशा मिलन की आग में झुलसता रहता है और अपने प्यार को खोने से डरता है। कुछ ऐसा ही हाल विक्की का भी था। वो अपने साथ इंजीनियरिंग कर रही राखी से बेहद प्यार करता था और राखी भी विक्की के रोम रोम में मज़ा भर देती थी। वो रोज़ शाम को प्राइमरी स्कूल के बाथरूम में विक्की से जबरदस्त प्यार करती थी लेकिन एक दिन वहाँ प्यार की जगह मार हो गयी।
उनका प्राइवेट प्रोग्राम शुरू होने से पहले राखी ने बिक्की से कुछ ऐसा बोल दिया की बिक्की ने वहीं पर बेरहमी से उसका कतल कर दिया।
दोस्तों ये सिर्फ एक क्राइम स्टोरी नहीं है, बल्कि युवाओं की आंखें खोल देने वाली स्टोरी है। अगर आप युवा हैं आपकी भी जवानी उफान मार रही है तो इस वीडियो में बताए गए दो बातों को हमेशा याद रखिएगा। नहीं तो ऐसा हादसा किसी के साथ भी हो सकता है।
दोस्तों राखी और विक्की इंजीनियरिंग के सेकंड ईयर के स्टूडेंट थे। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे लेकिन दोनों के प्यार में अंतर था। दरअसल विक्की ने राखी को लेकर अपने सुनहरे भविष्य के सपने सजाए थे। वो उससे शादी करके अपनी दुल्हनिया बनाना चाहता था जबकि राखी उसे सिर्फ और सिर्फ एक ऑपरेटर के रूप में देखती थीं। राखी अन्य लड़कों के साथ भी फ्रैंक रहती थीं। उनके साथ भी ऊपर ऊपर से मज़ा लेती थी लेकिन विक्की को ये बिलकुल भी पसंद नहीं था।
लिहाजा अब विक्की उस पर दूसरे लड़कों से दूर रहने का दबाव बनाने लगा, लेकिन राखी अपनी आदत से मजबूर थी।
एक दिन किसी लड़के ने राखी को जबरदस्ती किस कर लिया, लेकिन राखी उसे डांटने की बजाय मुस्कुराते हुए उससे बातें करने लगी। इस बात की जानकारी मिलते ही विक्की ने उस लड़के को बुरी तरह से फेल दिया, लेकिन राखी से कुछ नहीं बोला। जिसके बाद शाम को रोज़ की तरह दोनों प्राइमरी स्कूल के बाथरूम में प्यार करने के लिए मिले तो विक्की राखी पर भड़क गया।
वो बोला तू ने उस लड़के को किस क्यों करने दिया? अगर उसने जबरदस्ती किया तो तुने उसको थप्पड़ क्यों नहीं मार? हाँ अगर तेरे अंदर ज्यादा ही आग है तो बता मैं वियाग्रा की पेटी खरीदकर रख लूँगा।
कुछ देर तक राखी ताने सुनते रही। आखिरकार उसके सब्र का बांध टूट गया। वो विक्की से बोली तू मेरा ठुकाई ऑपरेटर है। ऑपरेटर की तरह रह पति बनने की कोशिश मत कर ज्यादा करेगा तो मैं तुझे नौकरी से निकाल दूंगी। ये मेरी बॉडी है, मेरे होंठ है, जिसे भी किस करना होगा मैं अपनी मर्जी से करूँगी तुझसे पूछ कर नहीं करूँगी। अपनी जानेमन के मुँह से ये बात सुनकर बिक्की गुस्से में आगबबूला हो गया।
उसका गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने धारदार पत्थर से राखी के सिर को बुरी तरह से कुचल दिया और खुद को भी जख्मी कर लिया। इसके कुछ देर बाद प्राइमरी स्कूल के बाथरूम में दो लोगों के लहूलुहान होने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन फानन में दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन तब तक राखी की मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में विक्की का इलाज चल रहा है, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आप इस क्राइम स्टोरी से दो बातें सीख गए होंगे। अगर नहीं सीखे है तो मैं समझा देता हूँ। अगर किसी लड़की को अलग अलग लड़कों के साथ सेक्स करने का शौक है तो उसे आई लव यू नहीं बोलना चाहिए। अगर राखी बिक्की को प्यार का झांसा नहीं देती तो ये घटना नहीं घटती। अगर किसी लड़के को लगता है की लड़की उसे धोखा दे रही है, उसके सिवा किसी और के साथ भी एक सेट कर रही है तो ऐसे में लड़की को थैंक्यू बोलकर आगे निकल जाना चाहिए।
क्योंकि जिंदगी जीने के लिए है, जेल जाने के लिए नहीं।
Credits: https://youtu.be/lvCz4Kru5Sg