मुझे मत पढ़ना, वरना हंसते हंसते पागल हो जाओगे New Best Hindi Jokes

बीवी से परेशान पति बालकॉनी से
कूदने ही वाला था कि उसकी बीवी ने
अंदर से आवाज़ दी- मेरी सहेलियां आई हैं,
आओ आपकी पहचान करा दूँ।
पति- हाँ हाँ जान अभी आया।
new-best-hindi-jokes

New Hindi Jokes

सिपाही: चल तेरी फाँसी का समय हो गया।

कैदी: पर मुझे तो फाँसी 20 दिन बाद होने वाली थी।

सिपाही: जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू उनके गाँव का है,
इसलिए तेरा काम पहले।
😆😆😆😆😆😆😆😜

क्या आप जानते हैं:
अंग्रेजी में जिसे Live In Relationship
कहते हैं, उसे हिंदी में बिन फेरे हम तेरे
कहा जाता है।
😘😘 💃💃 😘😘

अर्ज़ किया है:
ना निकालना मेरा जनाज़ा उसकी गली से यारो,
वरना उसकी माँ बोलेगी
कमीना मरते मरते भी
एक राउंड मार गया।
😄😄..😄😄..😄😄

New Hindi Jokes

इंसान बुखार आने पर 
इतना जल्दी-जल्दी दवाई नहीं ढूंढता
.
.
.
जितना
.
.
जल्दी-जल्दी फोन की बैटरी कम होने पर 
चार्जर ढूंढने लग जाता है
😄😄..😄😄..😄😄

हिंदी जोक्स

एक्सक्यूज़ मी:
जो लड़कियां चोरी चोरी मेरी पोस्ट
पढ़के चली जाती हैं उन्हें बता दूं कि
कमेंट में कुछ लिख भी दिया करो,
मैं कौन सा तुम्हारा जेठ लगता हूँ।
😎😎 😍😍 😎😎

अति उत्तम ज्ञान:
मोहब्बत की किश्ती में पहला सुराख़
तब होता है, जब आपकी महबूबा से भी
खूबसूरत उसकी सहेली हो।
😄😄..😄😄..😄😄

एक बात हमेशा याद रखना
.
.
उन्हीं लोगों को अपनी 
खूबसूरती पर घमंड होता है
.
.
.
जिनका अभी तक 
आधार-कार्ड नहीं बना है
😄😄..😄😄..😄😄

हिंदी में चुटकुले

खास महिलाओं के लिए जानकारी:
पति लोग पतंग की तरह होते हैं,
ज़रा सी ढ़ील दो नहीं कि
सामने वाली छत पर पहुँच जाते हैं।
😄😄..😄😄..😄😄

नया कानून
अब Whatsapp Group को
छोड़ कर भाग जाने वाले को भी
.
.
छोटा-मोटा 
NIRAV MODI समझा जायेगा
😄😄..😄😄..😄😄

हाय हाय गर्मी:
डिअर सूरज,
कुछ तो शर्म करो
दुनियां चाँद पर पहुँच गई
और तुम धरती के पीछे पड़े हो।
😄😄..😄😄..😄😄

नई-नई शादी के बाद 
पप्पू कंफ्यूज हो गया कि
.
साला बातचीत कैसे शुरू करूं
.
आधे घंटे सोचने के बाद आखिर अपनी बीवी से बोला - 
आपके घरवालों को पता तो है ना कि
आज आप रात यही रूकेंगी ?
😄😄..😄😄..😄😄

New Hindi Jokes

ताऊ अस्पताल गया
डॉक्टरनी- एक लंबी सांस लीजिए
ताऊ ने लम्बी सांस ली
डॉक्टरनी- क्या महसूस हुआ?
ताऊ- कोण सा परफ़्यूम लगाई है छोरी।
😄😄..😄😄..😄😄

जज - तुमने 10 साल से 
अपनी पत्नी को 
डरा-धमका कर 
अपने काबू मे रखा है
.
मुजरिम - जी जज साहब
वो बात है ये कि
.
जज - सफाई नहीं बे
तरीका बता… तरीका।
😄😄..😄😄..😄😄

Post a Comment

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2