मुझे मत पढ़ना, वरना हंसते हंसते पागल हो जाओगे New Best Hindi Jokes
मुझे मत पढ़ना, वरना हंसते हंसते पागल हो जाओगे New Best Hindi Jokes
Shaukat Hayati
---
बीवी से परेशान पति बालकॉनी से
कूदने ही वाला था कि उसकी बीवी ने
अंदर से आवाज़ दी- मेरी सहेलियां आई हैं,
आओ आपकी पहचान करा दूँ।
पति- हाँ हाँ जान अभी आया।
New Hindi Jokes
सिपाही: चल तेरी फाँसी का समय हो गया।कैदी: पर मुझे तो फाँसी 20 दिन बाद होने वाली थी।
सिपाही: जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू उनके गाँव का है,
इसलिए तेरा काम पहले।
😆😆😆😆😆😆😆😜
क्या आप जानते हैं:
अंग्रेजी में जिसे Live In Relationship
कहते हैं, उसे हिंदी में बिन फेरे हम तेरे
कहा जाता है।
😘😘 💃💃 😘😘
😘😘 💃💃 😘😘
अर्ज़ किया है:
ना निकालना मेरा जनाज़ा उसकी गली से यारो,
वरना उसकी माँ बोलेगी
कमीना मरते मरते भी
एक राउंड मार गया।
एक राउंड मार गया।
😄😄..😄😄..😄😄
इतना जल्दी-जल्दी दवाई नहीं ढूंढता
.
.
.
जितना
.
.
जल्दी-जल्दी फोन की बैटरी कम होने पर
चार्जर ढूंढने लग जाता है
😄😄..😄😄..😄😄
New Hindi Jokes
इंसान बुखार आने परइतना जल्दी-जल्दी दवाई नहीं ढूंढता
.
.
.
जितना
.
.
जल्दी-जल्दी फोन की बैटरी कम होने पर
चार्जर ढूंढने लग जाता है
😄😄..😄😄..😄😄
हिंदी जोक्स
एक्सक्यूज़ मी:
जो लड़कियां चोरी चोरी मेरी पोस्ट
पढ़के चली जाती हैं उन्हें बता दूं कि
कमेंट में कुछ लिख भी दिया करो,
मैं कौन सा तुम्हारा जेठ लगता हूँ।
😎😎 😍😍 😎😎
😎😎 😍😍 😎😎
अति उत्तम ज्ञान:
मोहब्बत की किश्ती में पहला सुराख़
तब होता है, जब आपकी महबूबा से भी
खूबसूरत उसकी सहेली हो।
😄😄..😄😄..😄😄
😄😄..😄😄..😄😄
एक बात हमेशा याद रखना
.
.
उन्हीं लोगों को अपनी
खूबसूरती पर घमंड होता है
.
.
.
जिनका अभी तक
आधार-कार्ड नहीं बना है
😄😄..😄😄..😄😄
.
.
उन्हीं लोगों को अपनी
खूबसूरती पर घमंड होता है
.
.
.
जिनका अभी तक
आधार-कार्ड नहीं बना है
😄😄..😄😄..😄😄
हिंदी में चुटकुले
खास महिलाओं के लिए जानकारी:
पति लोग पतंग की तरह होते हैं,
ज़रा सी ढ़ील दो नहीं कि
सामने वाली छत पर पहुँच जाते हैं।
😄😄..😄😄..😄😄
नया कानून
अब Whatsapp Group को
छोड़ कर भाग जाने वाले को भी
.
.
छोटा-मोटा
NIRAV MODI समझा जायेगा
😄😄..😄😄..😄😄
नया कानून
अब Whatsapp Group को
छोड़ कर भाग जाने वाले को भी
.
.
छोटा-मोटा
NIRAV MODI समझा जायेगा
😄😄..😄😄..😄😄
हाय हाय गर्मी:
डिअर सूरज,
कुछ तो शर्म करो
दुनियां चाँद पर पहुँच गई
और तुम धरती के पीछे पड़े हो।
😄😄..😄😄..😄😄
😄😄..😄😄..😄😄
नई-नई शादी के बाद
पप्पू कंफ्यूज हो गया कि
.
साला बातचीत कैसे शुरू करूं
.
आधे घंटे सोचने के बाद आखिर अपनी बीवी से बोला -
आपके घरवालों को पता तो है ना कि
आज आप रात यही रूकेंगी ?
😄😄..😄😄..😄😄
पप्पू कंफ्यूज हो गया कि
.
साला बातचीत कैसे शुरू करूं
.
आधे घंटे सोचने के बाद आखिर अपनी बीवी से बोला -
आपके घरवालों को पता तो है ना कि
आज आप रात यही रूकेंगी ?
😄😄..😄😄..😄😄
New Hindi Jokes
ताऊ अस्पताल गया
डॉक्टरनी- एक लंबी सांस लीजिए
ताऊ ने लम्बी सांस ली
डॉक्टरनी- क्या महसूस हुआ?
ताऊ- कोण सा परफ़्यूम लगाई है छोरी।
😄😄..😄😄..😄😄
😄😄..😄😄..😄😄
जज - तुमने 10 साल से
अपनी पत्नी को
डरा-धमका कर
अपने काबू मे रखा है
.
मुजरिम - जी जज साहब
वो बात है ये कि
.
जज - सफाई नहीं बे
तरीका बता… तरीका।
😄😄..😄😄..😄😄
अपनी पत्नी को
डरा-धमका कर
अपने काबू मे रखा है
.
मुजरिम - जी जज साहब
वो बात है ये कि
.
जज - सफाई नहीं बे
तरीका बता… तरीका।
😄😄..😄😄..😄😄
Post a Comment
Post a Comment