कामयाबी का सफर | Journey Of Success
🔥कामयाबी के रास्ते तो
हर जगह होते हैं
बस ये आप पर निर्भर करता है
कि उसे पार करना है
या इंतज़ार करना है।
🔥🔥
कामयाबी का सफर | Journey Of Success
🔥मेहनत का फल
और परेशानियों का हल
देर से मिलता है
पर ज़रूर मिलता है
🔥🔥
🔥भाग्यशाली वो नहीं होते
जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है
भाग्यशाली वो होते हैं
जिन्हें जो कुछ भी मिलता है
उसे वो अच्छा बना लेते हैं
🔥🔥
जीवन में कामयाबी कैसे मिलती है
🔥 मुक़ाबला ऐसे करो कि
अगर हार भी जाओ तो
उसकी जीत से ज़्यादा
आपकी हार के चरचे हों
🔥🔥
🔥 जहां मेहनत नहीं होती
वहां कामयाबी नहीं होती
🔥🔥
🔥मन्ज़िल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
सिर्फ़ पंख से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है
🔥🔥
🔥लगातार हो रही नाकामियों से
मायूस ना होना
क्योंकि कभी कभी गुच्छे की
आखरी चाभी भी
ताला खोल देती है
🔥🔥
Journey of Success
🔥वक़्त इंसान को कामयाब
नहीं बनाता
बल्कि वक़्त का सही इस्तेमाल
इंसान को
कामयाब बनाता है
🔥🔥
🔥हर इंसान के अंदर कामयाबी
पाने का एक हुनर होता है
ये और बात है कि
कोई आगे बढ़ता है और कोई
सोचता रह जाता है
🔥🔥
🔥महान इंसान बनने से पहले
एक अच्छा इंसान बनना सीखें
आपकी अच्छाई ही
आपको महान बना देगी
🔥🔥
🔥जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक लोगों को आपकी
कहानी में कोई Interest नहीं होता
इसलिए दुनियां को सबसे पहले
जीत कर दिखाएं
🔥🔥
🔥कामयाबी हासिल करनी है
तो पहले अपनी काबलियत बढाओ
क्योंकि नसीब में लिखी रोटी तो
कुत्तों को भी
नसीब हो जाती है
🔥🔥
New Hindi Motivation
🔥झूठे इंसान की ऊंची आवाज़
सच्चे इंसान को खामोश
तो करा सकती है
लेकिन सच्चे इंसान की खामोशी
झूठे इंसान की
बुनियाद हिला देती है
🔥🔥