YouTube Channel Reviews and Promotions part-6
YouTube Channel Reviews and Promotions part-6
Shaukat Hayati
---
ये हैं आज के Lucky YouTube Channels जिनको मैं अपने यूट्यूब चैनल और दोनों वेबसाइट्स के माध्यम से प्रोमोट करूंगा और Channel Grow में पूरी मदद करूंगा.... (सबकुछ जानने के लिए यहां क्लिक करें)
Artymaina daydream:
ये एक Vlog Channel है और दूसरे व्लॉग चैनल से बिल्कुल ही अलग है। इस चैनल के सभी videos पे बहुत मेहनत की गई है और वीडियो शूट करते वक्त कैमरा फ़्रेम का बहुत ध्यान रखा गया है। यानी विडियोज को बहुत प्रोफेशनल तरीके से शूट किया गया है।
इस चैनल के हर वीडियो में आपको अलग तरह का आनंद आएगा। और किसी भी वीडियो को आप देखना शुरू करेंगे तो बस उसी में खोते चले जाएंगे। खासकर बहुत सारे पर्यटन स्थलों को इतने अच्छे तरीके से दिखाया गया है कि वीडियो देख कर ही आप उस स्थल पे घूमने का अनुभव करेंगे।
इस चैनल पे जो फैमिली विडियोज हैं वो काफी शानदार हैं और खासकर इनकी होस्ट काफी जिंदा दिल और खुश रहने वाली इंसान हैं और ये आपको वीडियो देख कर ही पता चल जाएगा। अगर आप भी Vlog Channel के माध्यम से बहुत सारी खूबसूरत जगहों पे घूमना चाहते हैं, और खासकर बंगाल की खूबसूरती और वहां के ट्रेडिशंस देखना चाहते हैं वो भी नए अंदाज में तो एक बार इस चैनल पे विजिट जरूर करें।
Kk jha jk ji music 2021:
ये एक Music Channel है और इस चैनल के नए नए म्यूजिक सुनकर अपका दिल खुश हो जाएगा। किसी भी song के music को नए तरीके से Compose करना और उसको एक नया आकार देना इस चैनल की सबसे खास बात है।
जिनका भी ये चैनल है मुझे लगता है वो एक Music Composer हैं और संगीत के छेत्र में उनको बहुत महारत हासिल है और सुर और ताल पे उनकी पकड़ बहुत मजबूत है।
इस चैनल पे आपको सॉफ्ट म्यूजिक से लेकर झंकार तक सब कुछ बिलकुल नए अंदाज का मिलेगा और एक म्यूजिक सुन लेने के बाद दूसरा सुने बिना आप रह नहीं पाओगे।
एक और बात इस चैनल की मुझे बहुत खास लगी कि उन म्यूजिक पे या उन songs पे जो वीडियो फिल्माया गया है वो भी बिलकुल नए अंदाज और नए तरीके का है।
अगर आप Music Lover हैं और किसी भी song को किसी भी music को नए अंदाज में सुनना चाहते हैं और उसकी तरंगों में को जाना चाहते हैं तो एक बार इस कमाल के YouTube Channel पे विजिट जरूर करें।
Rabiya s Best Recipe:
ये एक Cooking Channel है और खाने के शौकीनों के लिए तो लाजवाब चैनल साबित हो सकता है। क्योंकि इस चैनल पे बताए गए रेसिपीज को अगर आप ने एक बार भी घर पर ट्राई कर लिया तो अगली बार से आप रेस्टोरेंट जाना छोड़ देंगे।
खाना बनाना अलग बात होती है और उसी खाने को अलग अंदाज में और बहुत बेहतर तरीके से बनाना अलग बात होती है, और चैनल की सबसे बड़ी क्वालिटी मुझे यही लगी। यानी इस चैनल पे जो भी डिशेज बनाने के तरीके बताए गए हैं वो सभी नए तरीके के हैं नए अंदाज के हैं। और इस चैनल पे स्पेशल डिशेज की बहुत सारी Varities तो हैं ही साथ में रोजमर्रा की जो चीजें होती हैं रोज़ बनाया जाना वाला जो खाना होता है वो भी बहुत नए नए तरीके का बताया गया है।
अगर आप भी अच्छा खाना खाने का शौक रखते हैं या बनाने का शौक रखते हैं तो इस चैनल पे एक बार विजिट जरूर करें।
अगर आप भी एक यूट्यूब क्रिएटर हैं और आपका चैनल भी अभी ग्रो नहीं हुआ है तो मेरे चैनल Technical Hayati पे जाइए, Subscribe कीजिए और किसी भी Latest Video पे कुछ भी Comment कीजिए। अगले वीडियो में और इस website के अगले पोस्ट में हो सकता है आपके चैनल के बारे में बताया जाए। पूरा पढ़ें
Visit My Tech Channel: TechnicalHayati
Post a Comment
Post a Comment