no fucking license
Bookmark

होंठ इतने खूबसूरत हो जाएंगे कि लोग देखते रह जाएंगे..Beauty Tips For Lips

खूबसूरत और भरे-भरे होठों की चाह किसे नही होती है। हर लड़की का ये सपना होता है कि उसके होठ गुलाबी मुलायम और भरे-भरे दिखें। ऐसे में इस तरह की चाह रखने वाले लोग अक्सर सर्जरी तक करवा बैठते है।

Beauty Tips For Lips

आज हम आपको कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स बताएगे जिससे आप घर बैठें इस तरह की चाह को पूरा कर सकते है। होठों को गुलाबी बनाने के कुछ नेचुरल तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
beauty-tips-for-lips-hindi
अगर आप नियमित रूप से नींबू के रस में थोड़ा सा पानी मिलाकर आपके होठों पर लगाने से होठों का कालापन दूर हो जाता है। ऑलिव ऑयल से मसाज करने से आपके होठों का रंग गुलाबी हो जाता है।

अगर आप अपने होठों को गुलाबी बनाने के लिए चुकंदर का रस अपने होठों पर लगाएं तो आपके होठों का रंग गुलाबी हो जाएगा।

Beauty Tips For Lips

लिप बाम भी आपके होठों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए काफी उपयोगी है। इसके लिए आप अपने होठों पर अच्छे से लिप बाम लगाए। और अपने होठों को मॉइस्‍चराइज रखें। इससे आपके होंठो की नमी बनी रहेगी और जब आप लिपस्‍टिक लगाएंगी तो आपके होंठ मोटे और खूबसूरत दिखाई देंगे। संतरे का रस अपने होठों पर लगाने से होठ मुलायम और खूबसूरत बन सकते हैं।
Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment