शक की इन्तहा:
पत्नी- आपने काम वाली के साथ
कोई लफड़ा किया क्या?
पति- क्यों क्या हुआ?
पत्नी- कल तक वो मुझे मेमसाब बुलाती थी,
आज दीदी बुला रही थी।
😕😕😕😕
😕😕😕😕
मस्ती भरे जोक्स 😌 Masti Bhare Hindi Jokes
आज एक भाई मिले
मुझसे पूछा- पहचानते हो?
मैंने कहा- याद नहीं आ रहा श्रीमान,
फ़ेसबुक या व्हाट्सएप?
वो बोले- 12 साल से आपके सामने रहता हूँ।
😅😅😅😅
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए कि
कभी अकेले निकलो तो
देखने वाले के दिल में सवाल उठे कि
दूसरा कमीना कहाँ है।
😎😎😎😎
😎😎😎😎
Masti Bhare Jokes 😤😤
माई लाइफ माई रूल:
तुम Message की बात करती हो Baby,
हम तो Exam में Question Seen करके छोड़ आते हैं ।
😯😯😯😯
लड़का : एक ही कपडे पहन के रोज घूमती हो अजीब नहीं लगता ?
लड़की : साले बेरोज़गार, ये मेरी ऑफिस यूनिफार्म है।
👸👸👸👸
सच्ची बात:
दिल तो आशिक़ों के पोस्ट छूते हैं,
बेवड़ों के पोस्ट तो सीधे
गुर्दे और किडनी छू जाते हैं।
🙋🙋🙋🙋
🙋🙋🙋🙋
Masti Manoranjan Hansi Mazak, मस्ती भरे जोक्स चुटकुले 😝😝
ठीक बात:
लड़की : तुम मुझसे कितना प्यार करते हो ?
लड़का: जान से भी ज्यादा।
लड़की: मेरे लिए चाँद तारे तोड़ कर लाओ ?
लड़का: तो करवाचौथ क्या तेरे बाप के टकले को देख कर मनाएगी?
😇😇😇😇
सभी महिलाओं के लिए स्पेशल सुझाव:
कृप्या 15 फरवरी तक अपने पति पर विशेष ध्यान रखें,
वरना,
एक सौतन के लिए तैयार रहें।
😘😘😘😘
सावन में लड़कियां मंदिर में क्यों जाती हैं?
अच्छा वर पाने के लिए।
तो शादी शुदा क्या मांगने जाती हैं?
हे भगवान, क्या माँगा था
और क्या दे दिया।
😆😆😆😆
😆😆😆😆
मस्ती भरे चुटकुले
आज का सुझाव:
जब तक ज़िन्दगी है
रोज़ रोज़ D.p. बदलते रहिये,
वरना उसके बाद तो
हमेशा एक ही फ़ोटो में टंगे रहना है।
😃😃😃😃
लड़की फ्रेंड बनती है तो शादी जैसी फिलिंग भले ही न आती हो,
पर जब Block करती है
तो तलाक जैसी फिलिंग जरूर आने लगती है।
😏😏😏😏
गर्व की बात:
दुनियां में लगभग 200 देश हैं,
पर टॉयलेट्स को सिर्फ दो ही श्रेणियों में
बांटा गया है
इंडियन और वेस्टर्न
ख़ाली बैठे हो तो
इस बात पर भी गर्व कर सकते हो।
😚😚😚😚
😚😚😚😚
आज का ज्ञान:
अपनी फिटनेस चेक करनी हो तो
छत पे जाएं और मुर्गा बन कर देखें,
अगर 15 मिनट तक बन गए
तो समझो फिट हो।
😛😛😛😛
Masti Bhare Chutkule, Jokes Masti
एक कड़वा सच:
पत्नी वो शक्ति है,
जिसके घूरने मात्र से
लौकी की सब्ज़ी में भी
पनीर का स्वाद आ जाता है।
😒😒😒😒
Sharing Is Caring
Post a Comment