Human Psychology, इंसान का मनोविज्ञान
Human psychology, amazing facts about human psychology in hindi, इंसान का मनोविज्ञान
Shaukat Hayati
---
Human Psychology, इंसान का मनोविज्ञान और उनसे जुड़े रोचक तथ्य
Hlo frnds... आज मैं लेकर आया हूं इंसान के मनोविज्ञान से जुड़े कुछ रोचक तथ्य और चटपटी जानकारियां, Human Psychology मुझे उम्मीद है आपको मज़ा आएगा और आप बहुत कुछ सीखेंगे भी।दोस्तों हमारी ज़िंदगी से जुड़े कुछ डायलॉग्स हूं जो हम अक्सर सुनते है और खुद भी बोलते हैं, जैसे 'तुम बहुत बदल गए हो', 'तुम अब पहले जैसे नहीं रहे', 'तुम्हारे दिमाग का कुछ पता ही नहीं चलता', 'मुझे मत समझाओ', 'तुम ऐसे क्यों हो', 'तुम वैसे क्यों हो'... आदि आदि। दरअसल यहां भी इंसान का मनोविज्ञान ही काम कर रहा होता है, जो बोलता है उस पर भी और जो सुन रहा होता है उस पर भी। तो आइए जानते हैं
इंसान का मनोविज्ञान और उससे जुड़े रोचक तथ्य, Human Psychology
1) आप जिस इंसान से जितनी ज्यादा बात करेंगे उसके प्यार में पड़ने की संभावना उतनी ज़्यादा होगी।
2) अगर आप किसी चीज़ को उसके मालिक के रूप में देखते हैं तो उसके अपना बनने की संभावना बढ़ जाती है।
3) औरतों का IQ LEVEL मर्दों से ज़्यादा होता है।
4) जो लोग दूसरों की अधिक बुराई करते है उनके अंदर Confidence की भारी कमी होती है।
5) ये एक कड़वी सच्चाई है कि जो व्यक्ति सबको खुश रखने की कोशिश करता है अंत में वो दुखी रहता है।
6) जो लोग किसी धर्म को नहीं मानते यानी नास्तिक होते हैं वे सेक्स अधिक करते हैं।
7) जैसा आपका दिमाग सोचता है वैसा cell react करता है। आप ने देखा होगा कि ज़्यादा नाकारात्मक सोच के बाद इंसान बीमार लगने लगता है।
8) मारने के बाद भी इंसान का दिमाग लगभग 7 मिनट तक काम करता रहता है, और वो इंसान अपनी ज़िंदगी से जुड़ी बहुत सी बातों को सपने के रूप में देखता है।
9) जो लोग बहुत अधिक कसमें खाते हैं वे अंदर से सच्चे और ईमानदार होते हैं।
10) कोई अगर आप से छोटी छोटी बात पे गुस्सा होजाता है तो समझो उसे आपके प्यार और साथ की सख्त जरूरत है।
11) कोई भी समान खरीदते वक्त जैसा आपका मूड होता है आप वैसा ही रंग और डिज़ाइन पसंद करते हैं,
और जैसा कपड़ा आप पहनते हैं आपके मूड भी वैसा ही होजाता है, इसलिए हमेशा अछे कपड़े पहनें।
12) जो लोग धूप में अधिक रहते है वे ज़्यादा खुश रहते हैं और उनकी सेक्स लाइफ भी ज़्यादा अच्छी होती है।
Human Psychology
13) जो लोग तानों का मतलब जल्दी समझते हैं वे दिमाग पढ़ने में अच्छे होते हैं।
14) आप भले ही किसी बात को घुमा फिरा कर करते हों लेकिन अगर किसी के साथ सेक्स करना हो तो आप डायरेक्ट असली मुद्दे पे आते हैं, यानी उस वक्त आपके पास ज़्यादा सहन शक्ति नहीं होती।
Human psychology
Human psychology
15) अगर आप किसी व्यक्ति से बात कर रहे हों और वो लगातार चुप रहे या इधर उधर देखे तो इसका मतलब उसे आपकी बातों में कोई दिलचस्पी नहीं है।
16) जिसका दिमाग बहुत तेज़ चलता है वे जल्दी किसी के साथ दोस्ती नहीं कर पाते।
18) खुशी के आंसू का पहला बूंद दाहिनी आंख से ग़म के आंसू का पहला बून्द बाएं आंख से गिरता है।
19) दुनिया के अधिकतर लोग जब कोई मूवी देखते हैं तो उसमें किसी कलाकार को खुद को सोचकर देखते हैं।
20) कोई बात भूल गए हों तो आंखें बंद करके सोचने से जल्दी याद आजाता है।
तो दोस्तों कैसा लगा इंसान का मनोविज्ञान (Human Psychology) वाला पोस्ट ज़रूर बताएं और इस पोस्ट को अधिक से अधिक दोस्तों के साथ शेयर करें.... धन्यवाद।
1 comment
Post a Comment
-
Unknown10 NovemberProfileUnknownSaid: Nice thoughtView profileNice thoughtReply