Hindi poetry, Love shayeri, Sad shayeri, Friendship shayeri, Bewafa shayeri
Hindi poetry, Love shayeri, Sad shayeri, Friendship shayeri, Bewafa shayeri
Shaukat Hayati
---
Hindi poetry, Love shayeri, Sad shayeri, Dosti shayeri, Bewafa shayeri
Muhabbat to ehsason ki paawan si kahani hai
मोहब्बत तो अहसासों की, पावन सी कहानी है,
कभी कबिरा दीवाना था, कभी मीरा दीवानी है,
यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं,
जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है।
💘💘
kya ghham hai kya khushi maloom nahi
क्या ग़म है क्या खुशी मालूम नहीं,वह अपना है या अजनबी मालूम नहीं,
जिसके बगैर एक पल नहीं गुजरता,
कैसे गुजरेगी यह ज़िन्दगी मालूम नहीं।
💘💘
Sad shayeri
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ,
कुछ भी तो मेरे इश्क़ का रहने दे भरम,
तू भी तो कभी मुझको मनाने के लिए आ।
💘💘
तुम याद नहीं करते, हम भुला नहीं सकते,
तुम हंसा नहीं सकते, हम रुला नहीं सकते,
है प्यार ही इतना खूबसूरत हमारा,
तुम बता नहीं सकते, हम छुपा नहीं सकते।
💘💘
अगर ख्वाब सच नही होते तो इंसान सोता क्यूं है,
जब अपना प्यार किसी और का हो जाए,
तो फिर यह पागल दिल इतना रोता क्यूं है।
💘💘
हर बात का एक अंदाज़ होता है,
जब तक ना लगे बेवफ़ाई की ठोकर,
हर किसी को अपनी मुहब्बत पे नाज़ होता है।
💘💘
वह मोहब्बत भी तेरी थी, वो नफ़रत भी तेरी थी,
वो अपनाने और ठुकराने की अदा भी तेरी थी,
मैं अपनी वफ़ा का इंसाफ़ किस से मांगता,
वह शहर भी तेरा था, वो अदालत भी तेरी थी।
💘💘
तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर,
मगर सोते-सोते जागना और,
जागते-जागते सोना ही इश्क़ है।
मेरी हस्ती को मुहब्बत में फ़ेना कौन करेगा,
यह फ़र्ज़ ज़माने में अदा कौन करेगा,
मेरे हाथों की लकीरों को जरा देख नजूमी,
यह देख मेरे साथ वफ़ा कौन करेगा।
🌷
Ranjish hi sahi, dil ko dukhane keliye aa
रंजिश ही सही दिल को दुखाने के लिए आ,आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ,
कुछ भी तो मेरे इश्क़ का रहने दे भरम,
तू भी तो कभी मुझको मनाने के लिए आ।
💘💘
Romantic Shayeri
Naya yeh daur hai lekin
नया ये दौर है लेकिन,
वही किस्से पुरानें हैं,
मोहब्बत के जमाने थे,
मोहब्बत के जमानें हैं,
मेरे गीतों में जो तुमने,
सुने यादों के किस्से है,
मोहब्बत के तरानें तो,
अभी तुमको सुनाने हैं।
Love shayeri
Tum yaad nahi karte, ham bhula nahi sakte
तुम याद नहीं करते, हम भुला नहीं सकते,
तुम हंसा नहीं सकते, हम रुला नहीं सकते,
है प्यार ही इतना खूबसूरत हमारा,
तुम बता नहीं सकते, हम छुपा नहीं सकते।
💘💘
Love shayeri
Pyar jab milta nahi to hota kyon hai
प्यार जब मिलता नही तो होता ही क्यूं है,अगर ख्वाब सच नही होते तो इंसान सोता क्यूं है,
जब अपना प्यार किसी और का हो जाए,
तो फिर यह पागल दिल इतना रोता क्यूं है।
💘💘
Love Shayeri
Jaane us shakhsh ko kaisa ye hunar aata hai
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।
Love shayeri
Har dil ka ek raaz hota hai
हर दिल का एक राज़ होता है,हर बात का एक अंदाज़ होता है,
जब तक ना लगे बेवफ़ाई की ठोकर,
हर किसी को अपनी मुहब्बत पे नाज़ होता है।
💘💘
Sad shayeri
Wo muhabbat bhi teri thi
वह मोहब्बत भी तेरी थी, वो नफ़रत भी तेरी थी,
वो अपनाने और ठुकराने की अदा भी तेरी थी,
मैं अपनी वफ़ा का इंसाफ़ किस से मांगता,
वह शहर भी तेरा था, वो अदालत भी तेरी थी।
💘💘
Love Shayeri
Tanhaiyon me muskurana ishq hai
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर,
मगर सोते-सोते जागना और,
जागते-जागते सोना ही इश्क़ है।
Romantic shayeri
Meri hasti ko muhabbat me fina kaun karega
मेरी हस्ती को मुहब्बत में फ़ेना कौन करेगा,
यह फ़र्ज़ ज़माने में अदा कौन करेगा,
मेरे हाथों की लकीरों को जरा देख नजूमी,
यह देख मेरे साथ वफ़ा कौन करेगा।
🌷
Post a Comment
Post a Comment