तुम्हारे होंठ हिलते हैं हमारी जान जाती है Tareef New Hindi Shayari
06 January
Add Comment
🌹किसी को दीवाना पसंद है
तो किसी को परवाना पसंद है,
मगर हमें तो बस
अपनी जान का मुस्कुराना पसंद है💞
💞💞 🌹🌹 💞💞
🌹एक मुस्कुराहट ही तो चाहते है तुम्हारे लबों पर,
यकीन मानो और कोई लालच नहीं तुम्हारी तारीफ करने का💞
🥀🥀 💓💓 🥀🥀
तारीफ शायरी Tareef New Hindi Shayari
जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं,
क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं,
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ,
गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं..
🌷🌷..💐💐..🌷🌷
Tareef Shayari
🌹यूँ ना मुस्कुराया करो लबो की शान जाती है,
तुम्हारे होंट हिलते है हमारी जान जाती है💞
💕💕 🌷🌷 💕💕
🌹कैसे लफ्जों में बयां करूँ मैं खूबसूरती तुम्हारी,
सुंदरता का झरना भी तुम हो, मोहब्बत का दरिया भी तुम हो💞
💖💖 🌹🌹 💖💖
🌹तारीफ आपकी करे कैसे
अल्फाज़ नहीं मिलते,
आप जैसे किसी और में
ये अंदाज नहीं मिलते💞
💐💐 💓💓 💐💐
🌹तुम जो कहते हो ना,
कि ख़ुश रहा करो,
तो फिर सुन लो
हमेशा मेरे पास रहा करो💞
🌹🌹 💞💞 🌹🌹
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी
आईने में देखिये खुद को हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करीये हमसे मिलने का
आँखे बंद करीये मुलाकात हो जायेगी।
💓💓 🌷🌷 💓💓
🌹तुम्हारी इस अदा पे मैं क्या जवाब दूँ
हुस्न को ही कैसे हुस्न ओ शबाब दूँ,
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता
जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ💞
🌹🌹 🌷🌷 🌹🌹
🌹माना की मुझे नही आता किसी को मनाना,
पर दिल से कहता हूँ, तुझे कभी रुठने नही दूँगा💞
💕💕 🌷🌷 💕💕
Teri Muskan Achhi Lagti Hai तारीफ़ शायरी
🌹उदास ना रहा कर तेरी मुस्कान अच्छी लगती है,
दीदार तो दीदार है तेरी याद भी अच्छी लगती है💞
🌹🌹 💗💗 🌹🌹
🌹खुद से मिलने की भी फुर्सत नही अब मुझे,
और वो औरो से मिलने का इलज़ाम लगा रही है💞
💘💘 🥀🥀 💘💘
💘रुठने का हक हैं तुझे, पर वजह बताया कर
खफा होना गलत नहीं, पर पहले खता बताया कर💞
💐💐 🌷🌷 💐💐
🌹मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ़ हो जाती है
जब वो मुस्कुरा के पूछती है, नाराज हो क्या💞
💓💓 💓💓 💓💓
हसीन चांद सा चेहरा है Tareef Shayari
🌷हसीन चाँद सा चेहरा है
उसपे शबाब का रंग गहरा है,
खुदा को यकीन ना था वफ़ा पे
तभी चाँद पर तारों का पहरा है💞
🌹🌹 💞💞 🌹🌹
शिकायत करूँ तो किससे करूँ
ये क़िस्मत-किस्मत की बात है,
तेरी सोच में भी मैं होता नहीं
मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ तू याद है।
💕💕 🥀🥀 💕💕
🌹दुप्पट्टा क्या रख लिया सर पर
आप दुल्हन नजर आने लगी,
आपकी तो अदा होगी, अपनी तो जान जाने लगी💞
💓💓 🌷🌷 💓💓
🌹पता है क्यो हर शाम , चाँद आधा आता है
क्योंकि वो भी तेरी खूबसूरती को देख कर शर्माता है💞
💖💖 🌹🌹 💖💖
Dil Kahi Hota Hai, Hosh Kahi Hota Hai, Tareef Shayari
🌹देख कर तुमको यकीन होता है
कोई इतना भी हसीन होता है,
देख पाते है कहा हम तुमको
दिल कही होता है होश कही होता है💞
🌷🌷 💞💞 🌷🌷
🌹दिन अधूरा लगता है हर ख्वाब अधूरा लगता है
बिना तेरे मुझे मेरा हर एहसास अधूरा लगता है💞
🌷🌷 🌷🌷 🌷🌷
Shayari Kya Hai
🌹किसी ने मुझसे पूछा कि ये शायरी क्या है
हमने मुस्कुरा के कहा
मोहब्बत के दर्द का सर्टिफिकेट है साहब💞
💘💘 🌹🌹 💘💘
🌹माफ़ करना मेरी गुस्ताखियाँ कुछ बढ़ गई है,
अब मैं तेरे तस्वीर में तेरे होठों को चूम लेता हूँ💞
🌹🌹 💓💓 🌹🌹
Post a Comment