-->

    जिधर देखो इश्क़ के बीमार बैठे हैं Pyar Me Masti Manoranjan

    पंडित की कथा और पत्नी की व्यथा एक जैसी होती है
    समझ में ज़्यादा कुछ नहीं आता
    फिर भी
    ध्यान से सुनने का नाटक करना पड़ता है।
    😴🙏😴

    Masti Manoranjan मस्ती मनोरंजन

    दिल ने कहा दोस्तों से बात करूं,
    मोबाइल उठाया तो ख्याल आया
    रहने दो, दिल तो पागल है।
    तभी फिर दुबारा ख्याल आया
    दिल पागल है तो क्या हुआ
    मेरे दोस्त कौन से नार्मल हैं।
    😎😎😎
    pyar-me-masti-manoranjan-jokes
    कुछ दोस्त 5 के नोट जैसे होते हैं,
    जब भी मिलेंगे,
    फटे हाल मिलेंगे।
    🙄🙄🙄

    शादी का मंगलसूत्र पहनने के बाद
    मंगल पति के पीछे लग जाता है
    और ज़िन्दगी के सारे सूत्र पत्नी के हाथ आ जाते हैं।
    😘😘😘

    Pyar Me Masti प्यार में मस्ती Love jokes

    मोहब्बत में जब मुझे धोखा मिला
    तो ज़िन्दगी में चारो ओर उदासी छा गयी,
    सोचा था की आग लगा दूंगा इस दुनिया को
    पर कमबख्त कॉलोनी में दूसरी आ गयी।
    😍😍😍

    हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी के हर ख्वाहिश पे दम निकले,
    कोई तो मेरी वाइफ को समझाये की वो शॉपिंग केलिए कम निकले।
    💃💃💃

    जिधर देखो इश्क़ के बीमार बैठे हैं Masti Manoranjan Jokes😍😍

    जिधर देखो इश्क के बीमार बैठे हैं,
    हज़ारों मर गए लाखों तैयार बैठे हैं,
    बर्बाद हो जाते हैं लड़कियों के पीछे,
    और कहते हैं बेरोज़गार बैठे हैं।
    🤔🤔🤔
    ऑटो ड्राइवर के पीछे बहुत मस्त लाइन्स लिखी थी कपल्स के लिए:
    भारत की संस्कृति में सब कुछ बिकता है,
    इज़्ज़त से बैठिये, आईने में सब कुछ दिखता है।
    😎😎😎

    ना जाने कौन सा वायरस है तेरी यादों में,
    तुझको सोचता हूं तो हैंग हो जाता हूं।
    😆😆😆

    ज़रूर नहीं कि सारे दोस्त हमदर्द ही हों
    कुछ कमीने सिरदर्द भी होते हैं।
    😋😋😋

    पति पत्नी मस्ती मनोरंजन

    पति: सुबह तो तुमने कहा था कि रात के खाने में दो ऑप्शन होंगे,
    लेकिन यहां तो एक ही सब्ज़ी है।
    पत्नी (शान्त स्वर में): ऑप्शन तो दो ही हैं
    खाना है तो तो खाओ
    वरना
    रहने दो।
    😇😇😇

    मासूम मोहब्बत का बस इतना फसाना है,
    मम्मी घर से निकलने नहीं देती,
    और मुझे डेट पे जाना है।
    👰👰👰

    एग्जाम में तब बहुत दर्द होता है
    जब टीचर बोलते हैं
    तुम्हारा और तुम्हारे आगे वाले का जवाब एक ही क्यों है।
    तब दिल से एक ही आवाज़ आती है
    साले सवाल भी तो एक ही है।
    🙄🙄🙄

    कुछ बेवड़े भले ही खुद Rent पर रहते हों
    लेकिन फेसबुक पे स्टेटस डालेंगे...
    हमें खरीदने की कोशिश मत करना पगली...
    हम उन पुरखों के वारिस हैं..
    जिन्होंने मुजरे में हवेलियाँ दान कर दी
    थीं...।
    🤠🤠🤠

    प्यार में नोंक झोंक 😎

    मेंने कहा
    मेरे इश्क़ में फ़ना हो जाओ
    उसने भी कह दिया
    पेपर चल रहे है दफ़ा हो जाओ।
    😳😳😳

    जज: हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
    पत्नी: मेरा चश्मा कहाँ है संगीता..?
    जज: तो इसमें उसे मारने वाली क्या बात थी..?
    पत्नी: मेरा नाम रंजना है, संगीत नहीं।
    👩‍💼👩‍💼👩‍💼

    Latest Posts