no fucking license
Bookmark

आज की नारी, सब पर भारी New Funny Hindi Jokes

आज की नारी सब पर भारी:
सास- मुझे जल्दी ही पोता चाहिए
बहू- पहले बताती तो साथ में ले आती।
new-funny-jokes
आज का सुझाव:
अगर लड़की आपके प्यार को ठुकराए
तो कोई ऊंचा टावर देखो और उपसे चढ़ जाओ
और सोचो
शहर बहुत बड़ा है, दूसरी ढूंढ लेंगे
नीचे उतरो और काम पर लग जाओ।
😄😄..😄😄..😄😄

New Funny Jokes In Hindi


Girl : मत कर मेरा पीछा, 
एक दिन पछतायेगा
बाहर कॉलेज के तू, 
छोले-भठूरे की दुकान लगाएगा।
.
Boy : तू मत ठुकरा मेरे Love को, 
एक दिन पछताएगी
उसी छोले-भठूरे की दुकान पर,
बर्तन मांजती नजर आएगी।
😄😄..😄😄..😄😄

चुटकुले हंसी मजाक

एन्टी रोमियो:
सबसे ज़्यादा तो वे लड़कियां छटपटा रही हैं
जिनका खर्चा 5-6 बॉयफ्रेंड मिल कर उठाते थे
वे तो जैसे बेरोज़गार ही हो गई हैं।
🤓🤓 😅😅 🤓🤓

पेड़ों के निचे बैठकर इश्क़ लड़ाने वालों
🌳🌳💏🌳🌴🌴
खुद भी कुछ पेड़ लगाओ
वरना..
तुम्हारे बच्चे कहाँ इश्क लड़ाएँगे??

🌳😜 (विश्व पर्यावरण दिवस विशेष )*😜🌳
🤔🤔 😂😂 🤔🤔

एक दोस्त: आज कुछ तूफानी करते हैं
दूसरा दोस्त- चल फिर भाभी जी को
तेरी बाहर वाली के बारे में बताते हैं।
😎😎 😘😘 😎😎

न्यू फनी जोक्स New Funny Hindi Jokes

काश कोई क्यूट सी लड़की ऐसी होती
जो मुझसे कहती- आपके स्टेटस पढ़कर
मेरे दिल में कुछ कुछ होने लगता है।
😄😄..😄😄..😄😄

चाहें कितनी भी अंग्रेजी सीख लो
लेकिन,
.
.
अगर कुत्ता पीछे पड़ जाए तो
.
.
हट्ट-हट्ट
ही चिल्लाना पड़ेगा।
😄😄..😄😄..😄😄

New Hindi Jokes

दिल आपका धड़के तो धड़कनें मेरी हों,
आंसू आपके गिरे तो आंखें मेरी हों,
खुदा करे मोहबत हमारी इतनी गहरी हो,
कि नोकरी आप करें और सैलरी मेरी हो।
😄😄..😄😄..😄😄

हम गए थे उसके घर 
Red Roses ले कर ये कहने कि
.
.
तू आपन दिल हमरा के देबू का ?
.
.
पर उसकी मम्मी ने खोला दरवाजा और 
हम घबरा के बोले😱😱
ए चाची… दूई रुपया में 
गुलाब का फूल लेबू का..
😄😄..😄😄..😄😄

Gf/Bf Hindi Jokes

दोस्त - ये नया मोबाइल कब लिया ??
पप्पू - लिया नहीं गर्लफ्रेंड का उठाया है
दोस्त - क्यों ??
पप्पू - वो पागली रोज-रोज कहती थी कि
तुम मेरा फोन क्यों नहीं उठाते

बस आज मिली तो
उठा लिया
😄😄..😄😄..😄😄

सुना है स्मार्ट लोगों से बातें करने से
सुंदरता में निखार आता है,
आज मैं फ्री हूं
अगर कोई लड़की मुझसे बात करना चाहे
तो नीचे कमेंट बॉक्स में आए।
😍😍 💖💖 😎😎
Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment