no fucking license
Bookmark

Masti Bhare Jokes, हंसते हंसते लोटपोट हो जाओगे

भक्त- बाबा,आज मैं आपको एक राज की बात बताता हूं
बाबा- बोलो बेटा
भक्त- मैंने फेसबुक पर लड़कियों के नाम से 7 फेक आईडी बना रखी है,
बाबा- मूर्ख, नालायक, तेरे पास और कोई काम नहीं है,
और ये बातें तू मुझे क्यों सुना रहा है?
भक्त- आप जिस मोना को पिछले एक महीने से
पटाने की कोशिश में हो वो मैं ही हूँ,
बाबा बेहोश।👦👦👦
masti-bhare-jokes

Masti Bhare Jokes 😃 मस्ती भरे जोक्स

पति ने सुबह सुबह अपनी शेविंग बनायी,
पति- जानू जरा इधर आओ,
पत्नी- क्या है जी
पति- देखो मैं शेविंग करने के बाद 10 साल
ज्यादा जवान हो गया हूं
पत्नी- तो दिन में शेविंग क्यों बनाते हो,
रात को बनाया करो जी।😇😇😇
😎😎
😜😜

Masti Bhare Jokes 😍😍

साली- क्या बात है जीजा जी, 6 साल में 6 बच्चे?
जीजा- अरे मैं खुद परेशान हूं पर क्या करूँ
शादी के वक्त आप लोगों ने ही तो कहा था कि
मेरी बेटी को कभी खाली पेट नहीं रखना।😋😋😋
masti-bhare-jokes
चाइना ने इतना शानदार कांच का पुल बना लिया,
छोटे से जापान ने 6G इन्टरनेट लांच कर दिया,
और अपने देश के युवा नौजवान, फेसबुक पर पूछ रहे हैं
प्यार में धोखा कौन देता है, लड़की या लड़का।😄😄
masti-bhare-jokes

Masti Bhare Jokes 😶 मस्ती भरे जोक्स

अपनी जुल्फों में फूलों को सजा के आई
चेहरे से वो दुपट्टा को हटा के आई,
किसी ने कहा की आज बड़ी अच्छी लग रही है,
ऐसा लगता है शायद आज नहा के आई।👸👸
masti-bhare-jokes
शादी के लिए चाहे पूरे 36 गुण मिल जाएँ,
फिर भी इतना प्रेम नहीं होता
लेकिन दोस्ती में अगर केवल तीन गुण,
मुर्गा, सिगरेट और दारु मिल गए तो
कुछ ही देर में अटूट प्रेम हो जाता है।😯😯
😊😊
😘😘

Masti Bhare Jokes

स्पीड बढ़ाते ही कार बन्द हो गई,
पत्नी ज़ोर ज़ोर से हंसने लगी
पति- हंस क्यों रही हो?
पत्नी- कुछ नहीं, रात वाली बात याद आगई।👩
😡😡
😠😠
Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment