एक होते हैं जिनको जॉब नहीं मिलती,
एक होते हैं जिनको गर्लफ्रेंड नहीं मिलती,
फिर आते हैं इन्जीनियर जिनको दोनों ही नहीं मिलती।
😯😯😯
Hansi Mazak Funny Status हंसी मजाक स्टेटस
मैं मिठाई का गुलाब जामुन सा लड़का,
और तेरी हरकतें मख्खियों वाली प्रिय।
😜😜😝
लड़कों से ज़्यादा महान कोई हो ही नहीं सकता,
एक माचिस भी लेने जाना हो तो
गाड़ी से जाएंगे, और साथ में
अपने दोस्त को भी ले जाएंगे
चल भाई माचिस लेनी है।
😚😚😚
आजकल के बच्चे पढ़ते वक्त बोर होकर
फेसबुक और व्हाट्सएप्प पे
टाइम पास कर लेते हैं,
एक हम लोग थे जो कॉपी के कवर
पर चढ़े अखबार में लड़कियों की तस्वीरों में
मूंछ बना बनाकर गुज़ारा करते थे।
😣😣😣
हंसी मजाक फनी स्टेटस 👸👸 Hansi Mazak Funny Satus
हम भारतीयों को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है,
भले ही घर में कोई बच्चा तोतलाता ना हो पर,
शादी के कार्ड पर जरूर छपवाएंगे
छादी में जलूल-जलूल आना।
😮😮😮
आजकल वो लड़कियां भी ब्वायफ्रेंड के पैसे से,
मल्टीप्लेक्स में फिल्में देखने लगी हैं,
जो कभी पड़ोसी के घर में जमीन पर बैठकर शक्तिमान देखा करती थी।
😕😕😟
ज्ञान:
प्यार Upsc के एग्जाम की तरह होता है,
निकल गए तो अफ़सर बन गए
नहीं तो देवदास बना देता है।
😞😞😞
Hansi Mazak Funny Status 👸👸
टीचर- सबसे चतुर जानवर कौन सा है?
विद्यार्थी- हिरण।
टीचर- वो कैसे?
विद्यार्थी- इसने सतयुग में राम को
फंसाया, और कलयुग में सलमान को।
😛😛😛
एक नई ऐप्प आई है,
एक घंटा मोबाइल नहीं छुओ तो,
मोबाइल से आवाज आती है
मालिक, जिन्दा हो या चल बसे।
😴😴😴
काम की बात:
गर्लफ्रैंड पतली ही होनी चाहिए,
कम से कम गुस्सा आए तो
उसे उठा कर फेंक सकें।
😜😜😜
हंसी मजाक स्टेटस 👸👸 Hansi Mazak Funny Status
अब तसल्ली है,
पी.एम. भी सिंगल,
सी.एम. भी सिंगल,
टाटा भी सिंगल,
सलमान, योगी, राहुल, ममता, माया और बाबा रामदेव भी सिंगल.
निगाहें अब उस हरामखोर को ढ़ूंढ़ रही हैं, जिसने कहा था
हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है,
उस बेवकूफ के चक्कर में हमने शादी कर ली।
😣😣😣
मैंने बाबा जी से पूछा
बाबा आप इतने महान हैं फिर भी
हमेशा ज़मीन पे ही क्यों बैठते हैं,
बाबा जी कुछ देर खामोश रहे
फिर कुछ सोचते हुए बोले
बेटा तेरे को क्या प्रॉब्लम है।
😯😯😯
Funny Status Hansi Mazak 👸👸
टंकी में गर्म पानी के लिए
जो दुआ सर्दियों में मांगी थी
वो अब जाकर कबूल हुई,
सच में भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं।
😁😁😁
एक बच्चा घर से मार खाकर गुस्से में स्कूल जा रहा था,
एक आदमी ने पूछा- बेटा, पढ़ते हो क्या
बच्चा- नहीं नहीं, स्कूल की ड्रेस में मैं आपके पापा की बारात में जा रहा हूं।
😒😑😑
Funny Status 👸👸 हंसी मजाक
अब वो समय आ गया है कि
अपनी बाइक की रैग्जीन वाली सीट पर
बैठते ही तुम्हें आत्मज्ञान हो जाएगा कि
पेड़ लगाना क्यों जरूरी है।
😉😉😉
Sharing Is Caring
Post a Comment