Shayari Dil Ko Chhu Lene Wali
शायरी दिल को छू लेने वाली, Dil Ko Chhu Lene Wali Shayari
Shaukat
---
💞Ehsas Bankar Dil Me Rahna Aadat Hai Meri: Shayari Dil Ko Chhu Lene Wali💞
दूर होकर भी क़रीब रहना नज़ाकत है मेरी,
याद बनकर आंखों से बहना शरारत है मेरी,
क़रीब ना होते हुए भी क़रीब पाआगे,
एहसास बनकर दिल में रहना आदत है मेरी।
💓Door Rahkar Bhi Mere Qareeb Ho💓
दूर रहकर भी मेरे क़रीब हो,
मेरे दिल से पूछो कितने अज़ीज़ हो,
अपनी हथेली को कभी गौर से देखना,
खुद जान जाओगे कि तुम मेरा नसीब हो।
💟💟
💕Kuchh Log Sitam Karne Ko Taiyar Baithe Hain💕
कुछ लोग सितम करने को तैयार बैठे हैं,
कुछ लोग हम पर दिल हार बैठे हैं,
इश्क़ को आग का दरिया ही समझ लीजिए,
कुछ इस पार बैठे हैं तो कुछ उस पार बैठे हैं।
🌷Kya Kahoon Tumhen🌷
क्या कहूँ तुम्हें
ख्वाब कहूँ तो बिखर जाओगे,
दिल कहूँ तो टूट जाओगे,
लो तुम्हारा नाम ज़िन्दगी रख देता हूँ,
मौत से पहले मेरा साथ ना छोड़ पाओगे।
💘💘
💘Shayari Dil Ko Chhu Lene Wali: Talash Meri Thi Aur Bhatak Raha Tha Wo💘
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो,
प्यार का तअल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।
💐Phoolon Ki Tarah Hansti Raho💐
फूलों की तरह हंसती रहो,
कलियों की तरह मुस्कुराती रहो,
खुदा से बस एक गुज़ारिश है,
कि तुम हमेशा मुझे याद आती रहो।
💝💝
ये इश्क़ का वहम न जाने क्या-क्या करवाता है,
तू सामने नहीं है मगर हर जगह नज़र आता है।
यादों में तुम, ख्वाबों में तुम
खुशी में तुम, उदासी में तुम
फिक्र में तुम, ज़िक्र में तुम
बस पास नहीं हो मेरे तुम।
🌷🌷
जागना भी क़बूल है तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहां।
मैं ढूंढ रहा था शराब के अंदर,
नशा निकला नक़ाब के अंदर।
💕💕
💞Yaadon Ka Koi Mausam Nahi Hota💞
इश्क़ करना आसान नहीं होता,
दूरियां बढ़ने से प्यार कम नहीं होता,
वक्त बेवक़्त हो जाती हैं आंखें नम,
क्योंकि यादों का कोई मौसम नहीं होता।
🌸🌸
एक दिन इश्क़ पर किताब लिखेंगे,
तुम्हारे साथ गुज़ारी हर बात लिखेंगे,
जब भी बताना हो प्यार कैसा होता है,
तुम्हें सोच-सोच कर हर बात लिखेंगे।
यह दिल तेरे लिए बेकरार आज भी है,
मेरी आँखों को तेरा इंतज़ार आज भी है,
तू आएगी यह उम्मीद है मुझे,
मुझे तुम पे ऐतबार आज भी है।
💖💖
अपनी तो मोहब्बत की बस इतनी सी कहानी है,
टूटी हुई कश्ती है ठहरा हुआ पानी है,
एक फूल किताबों में दम तोड़ चुका है,
कुछ याद नहीं आता यह किसकी निशानी है।
ये भी पढ़ें:
💖Pyara Sa Ehsas Ho Tum: Shayari Dil Ko Chhu Lene Wali💖
प्यारा सा एहसास हो तुम,
हर पल मेरे पास हो तुम,
जीने की एक आस हो तुम,
शायद इसलिए मेरे बहुत ख्वास हो तुम।
💗💗
Post a Comment
Post a Comment