Sad Shayari Sms, Dard Ki Shaam Hai
💘Dard ki Shaam Hai: Sad Shayari💕
दर्द की शाम है
आंखों में नमी है,
हर सांस कह रही है
फिर तेरी कमी है।
दिल की हर बात ज़माने को बता देते हैं,
अपने हर राज़ पर से परदा उठा देते हैं,
आप हमें चाहें न चाहें इसका गिला नहीं,
हम जिसे चाहें उस पर जान लुटा देते हैं।
💘💘
दो रोज़ तुम मेरे पास रहो,
दो रोज़ मैं तुम्हारे पास रहूं,
चार दिन की ज़िंदगी है,
ना तुम उदास रहो, ना मैं उदास रहूं।
उनसे कह दो किसी और से मोहब्बत की ना सोचें,
एक हम ही काफी हैं उन्हें उम्र भर चाहने के लिए।
💞💞
रुके तो चाँद चले तो हवाओं जैसा है,
वो शख्स धूप में भी छाँव जैसा है।
💓💓
💝Sad Shayari Sms: Zindagi Bhi Kitni Ajeeb Hai💝
ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है,
मुस्कुराओ तो लोग जलते हैं,
और उदास रहो तो,
सवाल करते हैं।
तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब,
ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं।
💕💕
सिर्फ एक बार आओ दिल में
देखने मोहब्बत अपनी,
फिर लौटने का इरादा हम
तुम पर छोड़ देंगे।
हर दर्द दवा बन जाता है।
क्या चीज मुहब्बत होती है,
एक शख्स खुदा बन जाता है।
ये लब चाहे खामोश रहें,
आँखों से पता चल जाता है।
कोई लाख छुपा ले इश्क मगर,
दुनिया को पता चल जाता है।
जब इश्क का जादू चलता है,
सेहरा में कमल खिल जाता है।
जब कोई दिवाना मचलता है,
तब ताजमहल बन जाता है।
💝💝
💖Tumse Hi Ladoon💖
एक दिन हम भी कफन ओढ़ जाएंगे,
हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़ जाएंगे,
जितना जी चाहे सता लो मझको,
एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएंगे।
प्यार की हद को समझना,
मेरे बस की बात नहीं,
दिल की बातों को छुपाना,
मेरे बस की बात नहीं,
कुछ तो बात है तुझमें
जो यह दिल तुमपे मरता है,
वरना यूँ ही जान गँवाना,
मेरे बस की बात नहीं।
💘💘
कोई तीर होता तो
दाग़ देते तेरे दिल पर,
कमबख्त मोहब्बत है
जताई भी नहीं जाती।
💖💘
ये भी पढ़ें:
ये भी पढ़ें:
कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना,
यूँ बात बढ़ा कर क्या करना।
तुम मेरे थे, तुम मेरे हो,
दुनिया को बता कर क्या करना।
तुम साथ निभाओ चाहत से,
कोई रस्म निभा कर क्या करना।
तुम खफ़ा भी अच्छे लगते हो,
फिर तुमको मना कर क्या करना।
💖💖