Heart Touching Sad Romantic Shayari
दर्द भरी और प्यार मुहब्बत की दिल को छू लेने वाली शायरी, Heart Touching Sad Romantic Shayari
Shaukat Hayati
---
🌷Heart Touching Sad And Romantic Shayari🌷
इश्क़ आसान नहीं
पर क्या किया जाए,
मुश्किल तो जीना भी है
तो क्या सांस न लिया जाए।
कहाँ कोई मिला जिसपे दुनिया लुटा देते,
हर एक ने धोखा दिया किस किस को भुला देते,
हमने अपना ग़म अपने दिल में दबाए रखा,
अगर करते बयान तो महफ़िल को रुला देते।
💘💘
बेवक्त, बेवजह, बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी।
अपनी इसी अदा पर
हम गुरूर करते हैं,
जंग हो या मोहब्बत
भरपूर करते हैं।
💝💝
कैसे अजीब लोग बसे हैं
तेरी दुनिया में ऐ खुदा,
शौक-ए-मोहब्बत भी रखते हैं
और याद भी नहीं करते।
गर तुम्हें जल्दी हो
हमारी जान लेने की,
तो ज़हमत उठा लो एक बार
मुस्कुराने की।
💕💕
Chalo Aaj Phir Se Muskuraya Jaye
💖Shayari💖
चलो आज फिर थोड़ा मुस्कुराया जाए,
बिना माचिस के कुछ लोगों को जलाया जाए।
दो लफ्ज़ मोहब्बत के लेकर हम क्या करेंगे,
देना है तो वफ़ा की पूरी किताब दे दे।
💓💓
मोहब्बत है तो कबूल करो सरेआम,
वो जो बन्द कमरे में होता है
उसे मोहब्बत नहीं
कुछ और कहते हैं।
आज फिर देखा किसी ने
मोहब्बत भरी निगाहों से,
एक बार फिर तेरी खातिर
हमने अपनी निगाहें झुका ली।
🌹🌹
💞Menhdi Ka Rang Nahi Janab💞
मेंहदी का रंग नहीं जनाब
रंग तो मोहब्बत का होता है,
चांद.. दुआ.. इबादत.. खुदा..
सब महबूब में होता है,
नूरे इश्क़ से रौशन दिलों में
फरिश्तों का सजदा होता है।
ज़िंदगी कितनी खूबसूरत होती,
अगर तेरी चाहत अधूरी ना होती,
बेशक कुछ उलझनें कुछ मजबूरियां होती,
मगर प्यार में इतनी दूरियां ना होती।
💘💘
एक सांस भी पूरी नहीं होती
तेरे ख्यालों के बिना,
तुमने ये कैसे सोचा कि
हम ज़िन्दगी गुज़ार देंगे तेरे बिना।
ये भी पढ़ें:
Teri Yaaden Teri Baaten
💝Heart Touching Sad Romantic Shayari💘
तेरी यादें,
तेरी बातें,
तेरे ही अफ़साने हैं,
हां कबूल करते हैं,
के हम तेरे दीवाने हैं।
🌷🌹
Post a Comment
Post a Comment