आप दौलत को भीख मांगकर
कमा सकते हैं, लेकिन इज़्ज़त को
भीख मांगकर नहीं कमा सकते
क्योंकि इज़्ज़त एक अनमोल
हीरा है, और हीरा भीख में नहीं मिलता
🔥🔥🔥
ग़लती उसी से होती है
जो मेहनत से काम करता है
वरना निकम्मों की ज़िंदगी तो
दूसरों की बुराई करने में ही
निकल जाती है
🔥🔥🔥
पवित्रता सिर्फ़ नफ़रत में है
मोहब्बत में तो लोग
कपड़े उतार देते हैं
🔥🔥🔥
कभी किसी के चेहरे को नहीं
बल्कि उसके दिल को देखो
क्योंकि सफ़ेद रंग में अगर वफ़ा होती
तो नमक सारे ज़ख्मों की दवा होती
🔥🔥🔥
बुरा वक्त भी इंसान की जिंदगी बदल देता है Life Changing Motivations
ज़रूरी नहीं कि हर बार अच्छा ही हो
कभी कभी बुरा वक़्त भी
इंसान की ज़िंदगी बदल देता है
🔥🔥🔥
लड़ना चाहता हूं अपनों से
पर डरता हूँ कि अगर जीत गया
तो हार जाऊंगा
🔥🔥🔥
बाप के कपड़े उतर गए
बेटी को कपड़े पहनाने में
और बेटी के कपड़े उतर गए
अपने फॉलोवर्स बढ़ाने में
🔥🔥🔥
कुछ भी बोलने से पहले
सोचना ज़रूरी है
क्योंकि बोले गए शब्द माफ़
किए जा सकते हैं लेकिन
भुलाए नहीं जा सकते
🔥🔥🔥
आपकी हर समस्या का समाधान
ख़ुद आपके पास में ही है
बस आपको ठंडे दिमाग से
सोचने की ज़रूरत है
🔥🔥🔥
आज का विचार:
किसी की बेटी से ना खेलना
कि बहन तेरी भी जवान है
और किसी के बेटे को ना रुलाना
भाई तेरा भी मुस्कुराता कमाल है
🔥🔥🔥
Sharing Is Caring
Post a Comment