एक औरत का पति खो गया... Masti Mazak Jokes 2021
एक औरत का पति खो गया... Masti Mazak Jokes 2021
Shaukat Hayati
---
देखो जी,
वैसे तो मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है,
लेकिन फिर भी मेरा मानना है कि
देश मे केवल दो ही पार्टी होनी चाहिए
एक शनिवार की रात को
और एक रविवार की रात को।
ये इनकम टेक्स वाले भी हद करते हैं
मैं कभी बैंक गया ही नहीं
फिर भी
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से लेटर आया है
लिखा है
कुछ कमा लिया करो बे।
🙄🙄🙄🙄
🤔🤔🤔🤔
🤔🤔🤔🤔
रात के वक्त एक लड़की रास्ते से अकेली गुज़र रही थी,
अचानक दो लड़कों ने रास्ता रोका
और छेड़ छाड़ के लहजे में बोले: मैडम,
इतनी रात को और वो भी अकेली?
डर नहीं लगता?
लड़की बोली: जब ज़िंदा थी तो बहुत डरती थी।
दोनों लड़को की ऐसी हवा निकली की
हवा की तरह भागने लगे।
😂😂😂😂
👺👺👺👺
👺👺👺👺
मस्ती मज़ाक जोक्स
तलाक के केस में:
कोर्ट ने पति को आदेश दिया कि
आधी सैलेरी पत्नी को देनी पड़ेगी,
पति (खुशी से पागल) : साला इसका मतलब अब आधी सैलेरी मेरे पास रहेगी।
🤓🤓🤓🤓
😎😎😎😎
😎😎😎😎
डिअर टेम्परेचर, शर्म नहीं आती ?
इतना नीचे गिर गया बे तू?
😋😋😋😋
☺️☺️☺️☺️
☺️☺️☺️☺️
ठंड में सबसे बड़ी समस्या:
आधी रात तो यही सोचने में निकल जाती है कि
कम्बल लंबा किधर से है
और चौड़ा किधर से।
🤔🤔🤔🤔
😆😆😆😆
😆😆😆😆
लड़का लड़की मस्ती मज़ाक जोक्स
आज का ज्ञान:
एक लड़की के सामने
दूसरी लड़की की तारीफ करना,
पेट्रोल पम्प पर सिगरेट पीने जैसा है।
😍😍😍😍
🙆🙆🙆🙆
🙆🙆🙆🙆
डॉ (एक बूढ़ी मां से)-
अपना मुंह खोलिये,
बूढ़ी मां- तुम्हारी नर्स के साथ तुम्हारा चक्कर चल रहा है।
डॉ- बस बस बन्द कर लीजये, आपको कैंसर है।
👼👼👼👼
😏😏😏😏
😏😏😏😏
एक औरत का पति खो गया... Masti Mazak Jokes
एक औरत का पति खो गया
वो अपनी सहेली के साथ रिपोर्ट लिखाने थाने गई,
पति के हुलिए में लिखा- बहुत सुंदर, छः फीट लंबा,
नीली आंखें, जीन्स टी-शर्ट पहने।
उसकी सहेली ने टोका- तेरा पति तो ठिगना, गंजा और भैंगा है,
तू ये क्या लिखवा रही है?
औरत- जो गया सो गया,
अब आएगा तो ढंग का ना।
💃💃💃💃
👰👰👰👰
👰👰👰👰
आज का विचार:
रोज़ कम से कम एक अनजान व्यक्ति
को देख कर हंसे,
ताकि वो अपनी सारी समस्या भूल कर
ये सोचे कि
आखिर ये था कौन।
🤗🤗🤗🤗
🤔🤔🤔🤔
🤔🤔🤔🤔
Ladka Ladki Jokes
सोचने वाली बात है:
कान में एक सुराख तो पहले से होता है
लड़कियां दो चार खुद करवा लेती हैं,
सुनती फिर भी किसी की नहीं।
🤓🤓🤓🤓
😜😜😜😜
😜😜😜😜
मां का ज्ञान:
हालांकि मां को तंत्र विद्या का ज्ञान नहीं है
फिर भी
मैं जिस लड़की पर फिदा होता हूं
मां एक नज़र में बता देती है
कि ये चुड़ैल है
😇😇😇😇
👩👩👩👩
👩👩👩👩
अब जाते जाते एक चुटकुला हो जाए
सांता- यार कल रात मेरी बीवी कुंए में गिर गई
बहुत चोट लगी, चिल्ला रही थी
बंता- अब कैसी है?
सांता- अब तो ठीक है
क्योंकि अब कुंए से आवाज़ नहीं आ रही है।
😅😅😅😅
😄😄😄😄
😄😄😄😄
Post a Comment
Post a Comment