no fucking license
Bookmark

Shayari Ki Diary, Khubsurat Photos Ke Sath

दुनियां में हूं दुनियां का तलबगार नहीं हूं,
बाज़ार से गुज़रा हूं पर ख़रीदार नहीं हूं।🌹🌹
shayari-ki-diary-khubsurat-photos-ke-sath

Shayari Ki Diary 🌷🌷

बदली सी अपनी आँखों में छाई हुई सी है,
भूली हुई सी याद फिर आई हुई सी है,
मत हाथ रख सुलगते कलेजे पे हमनशीं,
ये आग देखने में बुझाई हुई सी है।💘💘
shayari-ki-diary-khubsurat-photos-ke-sath
ज़िन्दगी के नाम सबने अपने अपने रख लिए,
हमने सारी ज़िन्दगी को नाम तेरे कर दिया।💞

👉 Sab Kuchh Hai Mere Pas Par Dil Ki Dawa Nhi, Shayari

shayari-ki-diary-khubsurat-photos-ke-sath
मोहब्बत की इंतेहा ना पूछिए,
इस प्यार की वजह ना पूछिए,
हर साँस में समाए रहते हो,
कहाँ बसे हैं आप, जगह ना पूछिए।💕💕
shayari-ki-diary-khubsurat-photos-ke-sath

शायरी की डायरी, खूबसूरत फ़ोटो के साथ 🌷

गज़ब की दीवानगी है तुम्हारी मोहब्बत में,
तुम हमारे नहीं, फिर भी हम तुम्हारे हो गए।💓

👉 Dard Bhari Shayari

shayari-ki-diary-khubsurat-photos-ke-sath
कहना बहुत कुछ है
अल्फ़ाज़ ज़रा कम हैं,
खामोश से तुम हो
गुमसुम से हम हैं।💖💖
shayari-ki-diary-khubsurat-photos-ke-sath
उठने लगे हैं अब तो इसी बात पर सवाल,
वो मुस्कुरा के मेरी तरफ़ देखते क्यों हैं।💝💝

💘💟💓💕🌹💞💝💖
💖💝💞🌹💕💓💟💘

Shayari Ki Diary 🌷 खूबसूरत फ़ोटो के साथ

शायरी की डायरी 🌷 Khubsurat Photo Ke Sath

ना ये महफ़िल अजीब है, ना ये मंज़र अजीब है,
जो उसने चलाया, वो ख़ंजर अजीब है,
ना डूबने देता है ना उबरने देता है,
उसकी आँखों का वो समुन्दर अजीब है।🌹🌹

👉 Shandar Mehdi Designs

shayari-ki-diary-khubsurat-photos-ke-sath
इश्क़ है उसे भी, प्यार में हम भी खो गए,
बेइंतहा थी मोहब्बत, फिर भी हम जुदा हो गए।
shayari-ki-diary-khubsurat-photos-ke-sath
ये कह कर हम दिल को समझा रहे हैं,
उन्हें भी मोहब्बत है हमसे, बस छुपा रहे हैं।💕

👉 Jokes: Gazab Haal Hai Ajkal Ke Ladko Ka

shayari-ki-diary-khubsurat-photos-ke-sath

Shayari Ki Diary 🌷🌷

मिल जाए मुझे सबकुछ, कोई ये दुआ देकर चला गया,
और मुझे बस वो चाहिए था जो ये दुआ देकर चला गया।💓💓
shayari-ki-diary-khubsurat-photos-ke-sath
ख़ामोश बैठें तो लोग कहते हैं
उदासी अच्छी नहीं,
और थोड़ा सा हंस लें तो
मुस्कुराने की वजह पूछते हैं।💟💟
shayari-ki-diary-khubsurat-photos-ke-sath
मैं पेशा वर फ़रेबी हूँ, मोहब्बत कर नहीं सकता,
बुरे हो या के अच्छे हो, मुझे इससे नहीं मतलब,
मुझे मतलब से मतलब है, मैं तुमसे लड़ नहीं सकता।💘💘
shayari-ki-diary-khubsurat-photos-ke-sath
ख्वाहिशों के काफ़िले बड़े अजीब होते हैं,
ये गुज़रते वहीं से हैं जहां रास्ते नहीं होते।
💘💟💓💕🌹💞💝💖
Shairy Ki Diary, Shandar Shayari Collection
💖💝💞🌹💕💓💟💘
Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment