Shayari Ki Diary, Khubsurat Photos Ke Sath
17 December
Add Comment
दुनियां में हूं दुनियां का तलबगार नहीं हूं,
बाज़ार से गुज़रा हूं पर ख़रीदार नहीं हूं।🌹🌹
Shayari Ki Diary 🌷🌷
बदली सी अपनी आँखों में छाई हुई सी है,
भूली हुई सी याद फिर आई हुई सी है,
मत हाथ रख सुलगते कलेजे पे हमनशीं,
ये आग देखने में बुझाई हुई सी है।💘💘
ज़िन्दगी के नाम सबने अपने अपने रख लिए,
मोहब्बत की इंतेहा ना पूछिए,
इस प्यार की वजह ना पूछिए,
हर साँस में समाए रहते हो,
कहाँ बसे हैं आप, जगह ना पूछिए।💕💕
शायरी की डायरी, खूबसूरत फ़ोटो के साथ 🌷
गज़ब की दीवानगी है तुम्हारी मोहब्बत में,
कहना बहुत कुछ है
अल्फ़ाज़ ज़रा कम हैं,
खामोश से तुम हो
गुमसुम से हम हैं।💖💖
उठने लगे हैं अब तो इसी बात पर सवाल,
वो मुस्कुरा के मेरी तरफ़ देखते क्यों हैं।💝💝
💘💟💓💕🌹💞💝💖
💖💝💞🌹💕💓💟💘
💘💟💓💕🌹💞💝💖
💖💝💞🌹💕💓💟💘
Shayari Ki Diary 🌷 खूबसूरत फ़ोटो के साथ
शायरी की डायरी 🌷 Khubsurat Photo Ke Sath
ना ये महफ़िल अजीब है, ना ये मंज़र अजीब है,
जो उसने चलाया, वो ख़ंजर अजीब है,
ना डूबने देता है ना उबरने देता है,
इश्क़ है उसे भी, प्यार में हम भी खो गए,
बेइंतहा थी मोहब्बत, फिर भी हम जुदा हो गए।
ये कह कर हम दिल को समझा रहे हैं,
Shayari Ki Diary 🌷🌷
मिल जाए मुझे सबकुछ, कोई ये दुआ देकर चला गया,
और मुझे बस वो चाहिए था जो ये दुआ देकर चला गया।💓💓
ख़ामोश बैठें तो लोग कहते हैं
उदासी अच्छी नहीं,
और थोड़ा सा हंस लें तो
मुस्कुराने की वजह पूछते हैं।💟💟
👉 मर्दों से जुड़ी रोचक जानकारियां
👉 शायरी: कभी तिनके कभी पत्ते कभी खुशबू उड़ा लाई
👉 हिंदी फिल्मों की टॉप 5 परफेक्ट फिगर वाली अभिनेत्रियां
👉 VIDEO: दुनियां के 7 नए अजूबे
इरादा रोज़ करता हूँ मगर कुछ कर नहीं सकता,
👉 शायरी: कभी तिनके कभी पत्ते कभी खुशबू उड़ा लाई
👉 हिंदी फिल्मों की टॉप 5 परफेक्ट फिगर वाली अभिनेत्रियां
👉 VIDEO: दुनियां के 7 नए अजूबे
इरादा रोज़ करता हूँ मगर कुछ कर नहीं सकता,
मैं पेशा वर फ़रेबी हूँ, मोहब्बत कर नहीं सकता,
बुरे हो या के अच्छे हो, मुझे इससे नहीं मतलब,
मुझे मतलब से मतलब है, मैं तुमसे लड़ नहीं सकता।💘💘
ख्वाहिशों के काफ़िले बड़े अजीब होते हैं,
ये गुज़रते वहीं से हैं जहां रास्ते नहीं होते।💘💟💓💕🌹💞💝💖
Shairy Ki Diary, Shandar Shayari Collection
💖💝💞🌹💕💓💟💘
Post a Comment