तू ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों की नहीं है,
तेरी रूह से रुह तक का रिश्ता है मेरा।
कल क्या खूब इश्क़ से इन्तेकाम लिया मैंने,
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे ज़ला दिया मैंने।
💔💔
💓Ek Baar Karke Aitabar Likh Do💓
एक बार करके ऐतबार लिख दो,
कितना है मुझसे प्यार लिख दो,
कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन,
कितना और करुं इंतज़ार लिख दो।
ये इश्क़ जिसके कहर से डरता है ज़माना,
कमबख्त मेरे सब्र के टुकड़ों पे पला है।
💜💜
💓Unki Qimat Unki Judai Batati Hai💓Sad Shayari 💓
समुंदर की खामोशी उसकी गहराई बताती है,
दोस्तों की कमी अपनी तन्हाई बताती है,
ऐसे तो दोस्त हमेशा प्यारे होते हैं,
पर उनकी क़ीमत उनकी जुदाई बताती है।
हमारी ऑख से गिरता, जो तेरे प्यार का मोती,
उसे होठों से चुन लेता अगर तुम सामने होती।
💖💖
💓Kabhi Bhula Dete Ho💓Kabhi Yaad Kar Lete Ho💓
कभी भुला देते हो, कभी याद कर लेते हो,
कभी रुला देते हो, कभी हंसा देते हो,
पर सच कहूं जब आप दिल से याद करते हो,
तो ज़िन्दगी का एक पल बढ़ा देते हो।
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हजार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वही पल पूरी कायनात होती है।
💘💘
💓Sad Shayari 💓Sab Aajate Hain Yunhi💓
सब आ जाते हैं यूंही
मेरी ख़ैरियत पूछने,
अगर तुम आ जाओ तो
यह नौबत ही न आए।
नजर में शोखियाँ लब पर
मोहब्बत का फ़साना है,
मेरी उम्मीद की ज़द में
अभी सारा ज़माना है,
कई जीते हैं दिल के देश पर
मालूम है मुझको,
सिकंदर हूँ मुझे एक रोज
खाली हाथ जाना है।
💗💣
💓Chand Niklega To Dua Mangenge💓Sad Shayari 💓
चांद निकलेगा तो दुआ मांगेंगे,
अपने हिस्से में मुक़द्दर का लिखा मांगेंगे,
हम तलबगार नहीं दुनियां और दौलत के,
हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे।
🌷🌷
💓Sad Shayari 💓Wo Kah Ke Chale Itni Mulaqat Bahut Hai💓
वो कह के चले इतनी मुलाकात बहुत है,
मैंने कहा रुक जाओ अभी रात बहुत है।
आंसू मेरे थम जाएँ तो फिर शौक़ से जाना,
ऐसे में कहां जाओगे बरसात बहुत है।
💘💘
💓Kabhi Qarib Kabhi Door Hoke Rote Hain💓
ये भी पढ़ें:
कभी क़रीब तो कभी दूर हो के रोते हैं,
मोहब्बतों के भी मौसम अजीब होते हैं।
💓💓
ऐसा नही कि दिन नहीं ढलता
रात नहीं होती,
बस सब अधूरा अधूरा सा लगता है
जब तुमसे बात नहीं होती।
💙💚
Sharing Is Caring
Post a Comment