-->

    लड़की–मेरे पेट में तुम्हारे प्यार की निशानी है| Hansi Mazak Hindi Jokes

    नर्स का बॉयफ्रेंड बोला- काश जान
    मेरे साथ कोई हादसा होता, और मैं तुम्हारे
    वार्ड में एडमिट होता, दिन रात तुम मेरे सामने होती।
    नर्स- तुम्हें मेरे पास कोई हादसा नहीं
    बल्कि कोई चमत्कार ही ला सकता है,
    क्योंकि मेरी ड्यूटी डिलीवरी वार्ड में है।
    🤪🤪🤪
    Hansi Mazak Hindi Jokes

    Hansi Mazak Hindi Jokes

    बीवी की अति सुंदर सहेली घर आई थी,
    पति भी वहीं बैठा उसे देखता रहा,
    कुछ देर बाद प्रेशर कूकर की 12 सीटियां
    बज चुकने पर पति ने पत्नी से कहा- किचन में
    देखो, दाल जल जाएगी।
    बीवी बोली- जल जाने दो, पर तुम्हारी
    दाल नहीं गलने दुंगी।
    😂😂😂

    आज का ज्ञान:
    हर हिलती हुई झाड़ी में भूत नहीं होता,
    हो सकता है कोई अपनी मोहबत को
    अंजाम दे रहा हो।
    🤔🤔🤔

    Ladka Ladki Jokes

    शी- तुम्हारा आज का इंटरव्यू कैसा रहा?
    ही- मुझे रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि मेरी शर्ट का
    ऊपर वाला बटन खुला रह गया था।
    शी- कमाल है, मैं सेम कारण से सेलेक्ट हो गई।
    😲😲😲

    X थी वो मेरी,
    आज 7 साल बाद मिली तो
    XXL हो चुकी थी।
    🤓🤓🤓

    लड़की- मेरे पेट मे तुम्हारे प्यार की निशानी है
    लड़का- लेकिन मैंने तो ऐसा कुछ भी नहीं किया
    लड़की- अरे तुमने मुझे कैडबरी चॉकलेट दी थी ना
    वो अभी मैंने खाई है।
    लड़का- भाग यहां से, ज़रा ठीक ठाक
    मज़ाक किया कर।
    🥰🥰🥰

    Latest Posts