no fucking license
Bookmark

Dil Ko Chhu Jaane Wali Love Shayari, दिल को छू जाने वाली लव शायरी

दिल-ए-नादान को
काश ये मालूम होता,
इश्क़ तभी तक हसीन है
जब तक नहीं होता।

🌷🌷
💘💘

रोज़ साहिल से समंदर का नजारा न करो,
अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो,
आओ देखो मेरी आंखों में उतार कर खुद को,
आइना हूँ मैं तेरा मुझसे किनारा न करो।

💔💔
💘💘

👉 Amazing Facts

आदत बदल गई कभी नीयत बदल गई,
खुदगर्ज़ जब हुए तो फिर सीरत बदल गई,
अपना क़सूर दूसरों के सर पे डाल कर,
कुछ लोग सोचते हैं हक़ीक़त बदल गई।
dil-ko-chhu-jaane-wali-love-shayari

💓 Dil Ko Chhu Jaane Wali Love Shayari 💓दिल को छू जाने वाली लव शायरी💓

दिन बीत जाते हैं कहानी बनकर,
यादें रह जाती हैं निशानी बनकर,
पर दिल के रिश्ते हमेशा रहते हैं,
कभी होंठों की मुस्कान कभी आंखों का पानी बनकर।
dil-ko-chhu-jaane-wali-love-shayari
दिल में ना हो जुर्रत तो मोहब्बत नहीं मिलती,
खैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती।
किसी ने हमसे कहा
इश्क़ धीमा जहर है,
हमने भी मुस्कुरा के कहा
जल्दी हमें भी नहीं है।

💞Dil Ko Chhu Jaane Wali Love Shayari💞दिल को छू जाने वाली लव शायरी💞

💝💝

दिल भी न जाने किस तरह
ठगता चला गया,
कोई अच्छा लगा दिल को,
और लगता चला गया।

💖💖
💗💗

👉 Beauty Tips

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफ़र,
ज़िन्दगी के हर सफ़र में हमसफ़र नहीं होते।
dil-ko-chhu-jaane-wali-love-shayari
नमाज़-ए-इश्क़ में
खुदा की भी ज़रूरत कहाँ,
महबूब.. दिल की नमाज़
आंखों से पढ़ा करते हैं।

💝💝
🌷🌷

👉 Entertainment

बरसों गुज़र गए रो कर नहीं देखा,
आंखों में नींद है मगर सो कर नहीं देखा,
वो क्या जाने दर्द मोहब्बत का,
जिसने कभी किसी का हो कर नहीं देखा।
dil-ko-chhu-jaane-wali-love-shayari
कुछ उम्र की पहली मंजिल थी,
कुछ रस्ते थे अनजान बहुत,
कुछ हम भी पागल थे लेकिन,
कुछ वो भी था नादान बहुत,
कुछ उसने भी न समझाया,
ये प्यार नहीं आसान बहुत,
आखिर हमने भी खेल लिया,
जिस खेल में था नुकसान बहुत।

💞💞
💔💔

👉Jokes, Chutkule

नींद आए या न आए
चिराग़ बुझा दिया करो,
यूँ रात भर किसी का जलना
हमसे देखा नहीं जाता।

💘💘
💘💘

आगे सफर था और पीछे हमसफर था,
रूकते तो सफर छूट जाता
और चलते तो हमसफर छूट जाता,
मंजिल की भी हसरत थी
और उनसे भी मोहब्बत थी,
ऐ दिल तू ही बता, उस वक्त मैं कहाँ जाता,
मुद्दत का सफर भी था
और बरसो का हमसफर भी था,
रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते
यूँ समझ लीजिये
प्यास लगी थी गजब की मगर पानी मे जहर था,
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते।

💕💕
💕💕

👉Shayari Collection

दिल का दर्द छुपाना कितना मुश्किल होता है,
टूट कर फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल होता है,
किसी के साथ दूर तक जा कर तो देखो,
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल होता है।
dil-ko-chhu-jaane-wali-love-shayari
इश्क़ का ख्याल है
और ख्याल में है इश्क़,
मत पूछ मेरे यार
किस हाल में है इश्क़।

❤❤
🌷🌷

इश्क़ तो बस मुक़द्दर है कोई ख्वाब नहीं,
ये वो मंज़िल है जिस में सब कामयाब नहीं,
जिन्हें साथ मिला उन्हें उँगलियों पर गिन लो,
जिन्हें मिली जुदाई उनका कोई हिसाब नहीं।

💖💖
💗💗

चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो,
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।

💝💝
💘💘
नजर से दूर रहकर भी
किसी की सोच में रहना,
किसी के पास रहने का
तरीका हो तो ऐसा हो।

🌷🌷
🌷🌷

तेरी चाहत मेरी आँखों में है,
तेरी खुशबू मेरी साँसों में है,
मेरे दिल को जो घायल कर जाए,
ऐसी अदा तेरी बातों में है।

💓दिल को छू जाने वाली लव शायरी💓Dil Ko Chhu Jaane Wali Love Shayari 💓

💓💓

नमी पलकों की
तेरे एहसास को पास रखती है,
दिल भूलना भी चाहे तो
हसरतें आंखों में ख़्वाब रखती हैं।
dil-ko-chhu-jaane-wali-love-shayari
मोहब्बत खुद बताती हैं
कहाँ किसका ठिकाना है,
किसे ऑखों में रखना है
किसे दिल में बसाना है।

💞💞
💟💟

👉 Aurat Ka Safarnama

कभी दिल, कभी धड़कन,
कभी नज़रें, कभी लब,
हर चीज़ मुस्कुराने लगी है,
तेरे आने की खबर से।

💘💘
💕💕
Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment