Dil Ko Chhoo Lene Wali Romantic Shayari
दिल को छू लेने वाली रोमांटिक शायरी romantic shayari,
New shayari
Shaukat Hayati
---
दिल को छू लेने वाली रोमांटिक शायरी, Romantic Shayari
खुशबू ख्याल रंग या नग़मा कहूं तुझे,
हैरान हूं तुझको देख के मैं क्या कहूं तुझे।
कभी दिल कभी धड़कन
कभी नज़रें कभी लब,
हर चीज़ मुस्कुराने लगी है
तेरे आने की ख़बर से।
💓💓💓
ना चाहत है उसको मुझसे
ना अपनी चाहत का इक़रार करता है,
मेरा दिल फिर भी कहता है
वो मुझसे प्यार करता है।
रोज़ साहिल से समंदर का नजारा न करो,
अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो,
आओ देखो मेरी आंखों में उतार कर खुद को,
आइना हूँ मैं तेरा मुझसे किनारा न करो।
💐💐💐
तेरी खामोशी पर फ़िदा तो हम हैं ही,
कुछ कह दो तो शायद फ़ना हो जाएं।
🌹Romantic shayari🌹
Tere pyar ki hifazat kuchh is tarah se ki maine
तेरे प्यार की हिफाज़त
कुछ इस तरह से की मैंने,
जब भी किसी ने प्यार से देखा
तो नज़रें झुका ली मैंने।
🌷🌷🌷
🌷🌷🌷
होंठ खामोश थे सिसकियाँ कह गईं,
द्वार तो बन्द थे खिड़कियां कह गईं,
कुछ नयन ने कहा नींद ने कुछ कहा,
जो बचा था उसे हिचकियाँ कह गईं।
🌷Romantic shayari🌷
दिल में ना हो जुर्रत तो मोहब्बत नहीं मिलती,
खैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती।
💝💝
💓💓💓💓
हवाओं की तरह क़रीब से गुज़र जाते हैं,
कुछ रिश्ते सिर्फ तन्हाइयों में ही मुस्कुराते हैं।
आंखों से ही पढ़ लेते हैं कि उसकी रज़ा क्या है,
हर बात ज़ुबाँ से बयां होने लगे तो मज़ा क्या है।
🍁Romantic shayari🍁
Kuchh umar ki pahli manzil thi
कुछ उम्र की पहली मंजिल थी,
कुछ रस्ते थे अनजान बहुत,
कुछ हम भी पागल थे लेकिन,
कुछ वो भी था नादान बहुत,
कुछ उसने भी न समझाया,
ये प्यार नहीं आसान बहुत,
आखिर हमने भी खेल लिया,
जिस खेल में था नुकसान बहुत।
💞💞
💕💕💕
तुम और तुम्हारी हर बात मेरे लिए ख़्वास है,
यही शायद मोहब्बत का पहला एहसास है।
आगे सफर था और पीछे हमसफर था,
रूकते तो सफर छूट जाता
और चलते तो हमसफर छूट जाता,
मंजिल की भी हसरत थी
और उनसे भी मोहब्बत थी,
ऐ दिल तू ही बता, उस वक्त मैं कहाँ जाता,
मुद्दत का सफर भी था
और बरसो का हमसफर भी था,
रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते,
यूँ समझ लीजिये
प्यास लगी थी गजब की मगर पानी मे जहर था,
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते।
💕💕
💓Dil Ko Chhoo Lene Wali Romantic shayari💓
Ishq to bus mukaddar hai koi khwab nahi
इश्क़ तो बस मुक़द्दर है कोई ख्वाब नहीं,
ये वो मंज़िल है जिस में सब कामयाब नहीं,
जिन्हें साथ मिला उन्हें उँगलियों पर गिन लो,
जिन्हें मिली जुदाई उनका कोई हिसाब नहीं।
💖💖💖
तुम पर ही ख़त्म ये सारी चाहत होगी,
फिर ना किसी और पर ये इनायत होगी,
कुछ इस तरह से करेंगे याद तुम्हें,
ना ज़माने को शिकवा ना तुमको शिकायत होगी।
💞💞💞
Rishta to hamara hai na
इंसान को हमेशा ये सोचना चाहिए
गलती आपकी हो या मेरी
पर रिश्ता तो हमारा है ना,
मुस्कुराना सीखना पड़ता है
रोना तो पैदा होते ही आ जाता है।
🌷🌷🌷
पलकों में आंसू और दिल में दर्द सोया है,
हंसने वालों को क्या पता रोने वाला किस क़दर रोया है।
Romantic Shayari
Nazar se door rahkar bhi
नजर से दूर रहकर भी
किसी की सोच में रहना,
किसी के पास रहने का
तरीका हो तो ऐसा हो।
💖💖💖
💞💞💞
Kaash koi raat aisi mil jaye
काश कोई रात ऐसी मिल जाये,
बांहों को मेरी तेरा साथ मिल जाये,
कुछ पल केलिए हंसी खिल जाए,
चाहे अगले पल मौत मिल जाए।
💜💛💚
💙💚💛
💓💓
💕💕💕💕
Romantic shayari
Mohabbat khud batati hai, kahan kiska thikana hai...
मोहब्बत खुद बताती हैं
कहाँ किसका ठिकाना है,
किसे ऑखों में रखना है
किसे दिल में बसाना है।
💘💘💘
💘💘
यह भी पढ़ें
💝💝💝💝
Post a Comment
Post a Comment