कमाल की मोहब्बत थी उनको हमसे New Lajawab Hindi Shayari
30 July
Add Comment
देख कर हैरान हूं मैं आईने का जिगर,
एक तो क़ातिल सी नज़र, उसपर काजल का कहर।
💘💘
💘💘💘
वो भी जिन्दा है, मैं भी जिन्दा हूँ,
यानी
क़त्ल सिर्फ इश्क़ का हुआ है।
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है।
❣️❣️
❣️❣️❣️
कितना खुशनुमा होगा वो मेरे इँतज़ार का मंजर भी,
जब मुझे ठुकराने वाले
मुझे फिर से पाने के लिये आँसू बहायेंगे।
💗💗
💗💗💗
मोहब्बत शायरी New Lajawab Hindi Shayari
ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते हैं
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते हैं
कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती
किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते हैं।
💕💕
💕💕💕
मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा
किस्मत में कोई ऐसा लिख दे.जो मौत तक वफा करे।
💔💔
💔💔💔
उतर जाते है दिल मे कुछ लोग इस कदर
उनको निकालो तो जान निकल जाती है।
🥀🥀
🥀🥀🥀
कभी जब लिखूं अपनी कहानी
ज़िक्र, एहसास तुम्हारा होगा,
मेरी दुआओं की तावीज़ पर
नाम हमेशा तुम्हारा होगा।
💕💕
💕💕💕
कभी जब लिखूं अपनी कहानी
ज़िक्र, एहसास तुम्हारा होगा,
मेरी दुआओं की तावीज़ पर
नाम हमेशा तुम्हारा होगा।
💕💕
💕💕💕
ना हीरों की तमन्ना है और ना परियो पे मरता हूँ
वो एक भोली सी लड़की है जिससे मे मोहब्बत करता हूँ।
🌷🌷
🌷🌷🌷
Mohabbat Lajawab Shayari
दुःख में ख़ुशी की वजह बनती है मोहब्बत
दर्द में यादों की वजह बनती है मोहब्बत,
जब कुछ भी अच्छा ना लगे हमें दुनिया में
तब हमारे जीने की वजह बनती है मोहब्बत।
💞💞
💞💞💞
कमाल की मोहब्बत थी उनको हमसे
अचानक शुरू हुई अचानक ख़त्म हो गई।
🥀🥀
🥀🥀🥀
मोहब्बत भी अजीब चीज बनायी खुदा तूने,
तेरे ही मंदिर में,
तेरे ही मस्जिद में,
तेरे ही बंदे,
तेरे ही सामने रोते हैं,
तुझे नहीं, किसी और को पाने के लिए।
💖💖
💖💖💖
मौजूद थी उदासी अभी पिछली रात की,
बहला था दिल जरा कि फिर रात हो गयी।
❣️❣️
❣️❣️❣️
तुम्हारे प्यार की दास्तां हमने अपने दिल में लिखी है,
न थोड़ी न बहुत बे-हिसाब लिखी है,
किया करो कभी हमे भी अपनी दुआओं में शामिल,
हमने अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है।
💓💓
💓💓💓
हमें आदत नहीं हर एक पे मर मिटने की,
तुझमें बात ही कुछ ऐसी थी
कि
दिल ने सोचने की मोहलत ना दी।
💘💘
💘💘💘
Zindagi Shayari
हकीक़त मे जीना जब आदत बन जाती है,
ख्वाबों की दुनिया बेरंग नजर आती है,
कोई इंतेजार करता है जिंदगी के लिए,
किसी की जिंदगी इंतेजार मे ही गुज़र जाती है।
🌹🌹
🌹🌹🌹
उनकी मोहब्बत का भला कैसे हिसाब हो,
जो गले लगा कर कहे तुम बहुत खराब हो।
💓💓
💓💓💓
उनकी मोहब्बत का भला कैसे हिसाब हो,
जो गले लगा कर कहे तुम बहुत खराब हो।
💓💓
💓💓💓
उदास रहता है मोहल्ले में बारिश का पानी आजकल,
सुना है कागज़ की नाव बनाने वाले अब बड़े हो गए हैं।
🚣🚣
🚣🚣🚣
तुम इक नाम नहीं, एहसास हो,
तुम मेरी कहानी नहीं, अलफाज़ हो,
तुम जिंदगी ही नहीं, जीने का अंदाज हो,
तुम अरमान ही नहीं, मेरा विश्वास हो,
तुम मुझसे दूर सही, मगर सबसे पास हो।
🌷🌷
🌷🌷🌷
झूठे हैं वो जो कहते हैं कि
हम सब मिट्टी से बने हैं
मैं कई अपनों से वाक़िफ़ हूँ
जो पत्थर के बने हैं।
💔💔
💔💔💔
अंधेरो में बैठकर खुद से बाते किये है,
हमारे इश्क़ ने बड़े बड़े तमाशे किये है।
💗💗
💗💗💗
हम भी मुस्कराते थे कभी, बेपरवाह अन्दाज़ से,
देखा है आज खुद को, कुछ पुरानी तस्वीरों में।
🥀🥀
🥀🥀🥀
लाजवाब शायरी New Lajawab Hindi Shayari
माटी का संसार है
खेल सके तो खेल,
बाज़ी रब के हाथ है
बाकी सब है फेल।
🌹🌹
🌹🌹🌹
तुम नफरतों के धरने, कयामत तक जारी रखो
मैं मोहब्बत से इस्तीफा,मरते दम तक नहीं दूंगा।
💖💖
💖💖💖
सांसे रुक रुक कर चल रही है आजकल
सुना है आज कल मेरी कसमे बहुत खा रही है वो।
💘💘
💘💘💘
Post a Comment