कल रात देर तक दोस्तों के साथ पार्टी करके
खूब इलाइची वगैरह चबाकर बड़ी देर से घर पहुँचा,
पलंग पर पीठ टिकाई, उसे नज़दीक किया
वो मुस्कुराकर बोली- पी कर आये हो ना
मैं बोला हां, पर तुमने पहचाना कैसे
वो बोली- आपका फ्लैट ऊपर वाला है।
👰👰👰👰
तीन सौ रुपये का टिकट लेकर
टाइगर ज़िंदा है देखने के बजाय
सौ रूपये का क्वार्टर पी कर
स्वं टाइगर बनें।
जनहित में जारी।
लगता है हमारी हथेली में लव लाइन है ही नहीं
बचपन में जलजीरा चाटते चाटते
उसको भी साफ कर गए।
😍😍😍😍
उसके दिल का गैस कनेक्शन ही ऑफ था ग़ालिब,
हम ही नादान थे जो
दनादन लाइटर मरते रहे।
😁😁😁😁
जब औरतें आपस में खुसर फुसर कर रही हों
तो समझ जाना कि डेटा ट्रांसफर हो रहा है,
और जब आवाज़ आए कि
छोड़ो हमें क्या लेना देना
तो समझ जाना कि
डेटा सेव हो गया है
और अब वायरल होने वाला है।
🤐🤐🤐🤐
Funny Jokes
बस स्टैंड पर एक लड़की खड़ी थी
तभी वहां से एक लड़का बाइक से गुजरा,
थोड़ी दूर जाकर वो वापस लौट आया और लड़की से पूछा
पहचाना?
लड़की- नहीं
लफका- अरे पगली अभी तो गुज़रा था तेरे सामने से।
😎😎😎😎
एक वो दिन था जब नारी के वस्त्रहनन की वजह से महाभारत हुआ था
और आज ये दिन है कि नारी को पूरे वस्त्र पहनने के लिये बोल दो
तो घर में महाभारत शुरू हो जाती है।
घोर कलयुग।
💃💃💃💃💃
New Funny Status Hindi
गज़ब की दुनियां बनाई है तूने ज़ुकेरबर्ग
यहां लोग अजनबियों से दोस्ती करते हैं
और अपनों को ब्लॉक मार देते हैं।
🤗🤗🤗🤗
मैंने मजाक मजाक में पूछा
एक पल में जान कैसे निकलती है
चुड़ैल ने एक पल में
मेरा दो हज़ार का नोट फाड़ दिया।
साली कुत्ती कमीनी।
साली कुत्ती कमीनी।
😏😏😏😏
कभी कभी ठंड इतनी तेज पड़ने लगती है कि
मच्छर भी कान में आकर बोलता है
भाई काटूंगा नहीं बस रज़ाई में थोड़ी जगह देदे।
🙄🙄🙄🙄
जंगल के हिरण
और फुटपाथ पर सोने वाले लोग अभी भी खतरे में हैं
क्योंकि
टाइगर ज़िंदा है।
😅😅😅😅
भारत वो महान देश है
जिसके अधिकतर कर्मचारी
काम न करने की तनख्वाह लेते हैं
और काम करने के रिश्वत।
🤔🤔🤔🤔
Hindi Jokes, मैडम का व्हाट्सएप नंबर
आजकल के बच्चे तो मैडम को भी व्हाट्सएप्प पे ऐड कर लेते हैं।
और एक हम थे
मैडम बाजार में दिख जाती तो
दोस्तों के पीछे छिप जाते थे।
😘😘😘😘
शादी में एक हसीना को इम्प्रेस कर ही रहा था कि तभी
दूर के जलकुकडे चाचा पास आकर बोले
और बेटा अकेले आए हो?
बहु को साथ नहीं लाए?
🤓🤓🤓🤓
Sharing Is Caring
Post a Comment