Pyar Mohabbat Love Shayari Collection
प्यार मोहब्बत शायरी, Pyar Mohabbat Love Shayari Collection,
Shaukat Hayati
---
🌷Pyar Ka Pahla Akshar🌷
मत करो कोई वादा जिसे तुम निभा न सको,
मत चाहो किसी को इतना कि उसे भुला न सको,
प्यार कहाँ किसी का पूरा होता है,
इसका तो पहला अक्षर ही अधूरा होता है।
💔💔
चांदनी रातों में भीगे ख्यालों की तरह,
मैंने चाहा है तुझे दिन के उजालों की तरह,
गुज़ारे थे जो कुछ लम्हे साथ तुम्हारे,
मेरी यादों में चमकते हैं वो सितारों की तरह।
काश तुम चाँद और मैं तारा होता,
आसमाँ पर एक घर हमारा होता,
लोग तुम्हें दूर बहुत दूर से देखते,
और तुम्हें छूने का हक़ बस हमारा होता।
💟💟
💕Pyar Mohabbat Shayari💕
जी भर के देखूं तुझे अगर गवारा हो,
बेताब मेरी नज़रें हों और चेहरा तुम्हारा हो।
आपको भूल जाएं यह नामुमकिन सी बात है,
आपको ना हो यकीन यह और बात है,
जब तक रहेंगी सांसें तब तक रहोगे याद,
अगर सांसें ही टूट जाएं तो यह और बात है।
💘💘
दिल के टूट जाने का इज़हार ज़रूरी तो नहीं,
ये हो तमाशा सरे बाजार ज़रूरी तो नहीं,
मुझे इश्क़ था तेरी रूह से और अब भी है,
बदन से हो कोई सरोकार ज़रूरी तो नहीं,
मैं टूट के चाहूं तुझे तो मेरी फ़ितरत है
तू भी हो मेरा तलबगार ज़रूरी तो नहीं,
ऐ सितमगर ज़रा झांक मेरी आंखों में,
जुबान से प्यार का इज़हार ज़रूरी तो नहीं।
आंसू आ जाते हैं आंखों में,
पर लबों पे हंसी लानी पड़ती है,
यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारों,
जिससे करो उसी से छुपानी पड़ती है।
💓💓
ऐसा नहीं कि मुझे आज चांद चाहिए,
मझको तेरे प्यार में विश्वास चाहिए,
ना की कभी भी ख्वाहिशें मैंने सितारों की,
ख़्वाबों में ही सही तेरा दीदार चाहिए।
🌷🌷
किसी एक से करो प्यार इतना
की किसी और को चाहने की गुंजाइश न रहे,
वह मुस्कुरा दे आपको देख कर एक बार
तो ज़िन्दगी में और कोई ख्वाहिश ना रहे।
💝💟
💘Shayari Collection💘
सोचा ही नहीं था ज़िन्दगी में ऐसे भी फ़साने होंगे,
रोना भी ज़रूरी होगा और आंसू भी छुपाने होंगे।
सजते दिल के तराने बहुत हैं,
ज़िन्दगी जीने के बहाने बहुत हैं,
आप हमेशा मुस्कुराते रहो,
आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत हैं।
🌹🌹
अगर तुम अजनबी थे
तो अजनबी लगे क्यों नहीं,
और अगर तुम मेरे थे
तो मुझे मिले क्यों नहीं।
दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता,
हर रस्ते का मुकाम नहीं होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ़,
तो कोई भी रिश्ता नाकाम नहीं होता।
ये भी पढ़ें:
दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं,
झुकी निगाहों को इक़रार कहते हैं,
सिर्फ पाने का नाम इश्क़ नहीं होता,
बहुत कुछ खो देने को भी प्यार कहते हैं।
💙💜
Post a Comment
Post a Comment