Saari Duniya Jalaa Denge – सारी दुनिया जला देंगे (B Praak) Lyrics
Saari Duniya Jalaa Denge Is Latest Viral Hindi Song Sung By B Praak. This Song Is Written By Jaani While Music Also Composed By Jaani. It’s Released By T-Series Youtube Channel.
हो बदला नी पाया ये
हो बदला नी पाया ये
हो जिदा इंतजार सी
आज रब्बा वही दिन आया है
जिदा इंतजार सी
आज रब्बा वही दिन आया है
पड़ा मौत से पाला मेरा
हो पड़ा मौत से पाला मेरा
यारा आज मैं रहूंगा
या सामने वाला मेरा
या आज मैं रहूंगा
या सामने वाला मेरा
ये जलते सूरज से ये तेज हवा
हाय ये जमाने से
तेरे लिए आयेंगे बचायेंगे
तुझे डूब जाने से
ओ रहना तेरे साथ है मैने
ओ चूने तेरे हाथ है मैने
हो पूजा तेरी करनी है
हर दिन रात है मैने
हो यूं ही रोने नहीं दूंगा
हो यूं ही रोने नहीं दूंगा
मैं जब तक जिंदा तुझे
कुछ नहीं होने दूंगा
ओ सब कुछ ही मिटा देंगे
ओ सारे होस गवा देंगे
अगर तुझे हो गया कुछ
सारी दुनिया जला देंगे
अगर तुझे हो गया कुछ
सारी दुनिया जला देंगे
रोज रोना मार देगा
रोज रोना मार देगा
पापा मुझे आपका
ना होना मार देगा
पापा मुझे आपका
ना होना मार देगा
हो मेरा दिन ईमान है तू
हो मेरा दिन ईमान है तू
पापा मैं तेरी धड़कन हूँ
और मेरी जान है तू
पापा मैं तेरी धड़कन हूँ
और मेरी जान है तू
बादल जो आये थे
आग बरसाए
हटा दिए सारे
हो तेरे मेरे अंदर
जो डर के थे परदे
उठा दिए सारे
हो बादल जो आये थे
आग बरसाए
हटा दिए सारे
हो तेरे मेरे अंदर
जो डर के थे परदे
उठा दिए सारे
हो एक दुःख पास रखना है
हो एक दुःख पास रखना है
हो जिसको मिटाना है
हाय वो भी तो अपना है
हो जिसको मिटाना है
हाय वो भी तो अपना है
हो सारा बोझ उतार दिया
हो सारा बोझ उतार दिया
देख तेरे खून ने
तेरी मौत को मार दिया
देख तेरे खून ने
तेरी मौत को मार दिया
Movie Animal
Song Saari Duniya Jalaa Denge (Full Song)
Singer B Praak
Lyrics Jaani
Music Jaani
Copyright T-Series
Post a Comment