दिल को कैसे करार आता है। Hindi Romantic Shayari
प्यार जो सचमुच में प्यार होता है,
जीवन में केवल एक बार होता है,
निगाहों के मिलते ही दिल मिल जाये,
ऐसा ज़िंदगी में सिर्फ एक बार होता है।
🌹🌹🌹
चुपके से आकर मेंरे दिल में उतर जाते हो,
सांसों में खुशबु बनकर यू बिखर जाते हो,
कुछ ऐसा चला है तेरे इश्क का जादू मुझपर,
चारों तरफ बस तुम ही तुम नज़र आते हो।
🌹🌹🌹
दिल को कैसे करार आता है। Hindi Romantic Shayari
पाया तुझे तो सपने भी सच लगने लगे,
तुम अज़नबी से आज मेंरे अपने लगने लगे,
होता नहीं यकीन अपनी खुद के किस्मत पर,
तुम मेरी धड़कन में कुछ इस तरह बसने लगे।
🌹🌹🌹
तुझें कुछ भी न करना है,
मुझको दिवाना बनाने के लिए,
तेरी ये आंखों का काजल ही काफी है,
मेरी धड़कनों को बढ़ाने के लिए।
🌹🌹🌹
निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत,
तेरी आजमाइश के बाद,
सवरता जा रहा है ये इश्क,
तेरी हर फरमाइश के बाद।
🌹🌹🌹
ना रूठना तूम हमसे कभी,
हमें तो मनाना भी नहीं आता,
चाहत कितनी है दिल में,
हमें तो यह बताना भी नहीं आता,
इन्तेजार है तुमसे कब मिले,
तुमसे मिलने का बहाना भी नहीं आता।
🌹🌹🌹
Romantic Shayari Hindi हिंदी शायरी
आँखो की चमक और पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी और मुस्कान हो तुम,
इस दिल की धड़कन और मेरी गुमान हो तुम,
कैसे बताऊँ मेरी जान हो तुम।
🌹🌹🌹
कोई काँटा न हो गुलाबों में,
ऐसा मुमकिन है सिर्फ़ ख़्वाबों में,
दिल को कैसे क़रार आता है,
ये लिखा ही नहीं किताबों में।
🌹🌹🌹
दिल में जगह बनाने के लिए,
दिल तक जाना होता है,
रिश्ते यू ही नहीं हो जाते खास,
इनको बेवजह निभाना होता है।
🌹🌹🌹