जिधर वो शख्स रहता है मुझे ऐ दिल उधर ले जा Best Hindi Shayari
जिधर वो शख्स रहता है मुझे ऐ दिल उधर ले जा Best Hindi Shayari
Shaukat Hayati
---
गम में हंसने वालों को रुलाया नहीं जाता,
लहरों को पानी से मिलाया नहीं जाता,
होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने,
किसी को कह कर अपना बनाया नहीं जाता।
मोहब्बत की गवाही अपने
होने की ख़बर ले जा,
जिधर वो शख़्स रहता है
मुझे ऐ दिल उधर ले जा।
अजीब किस्सा है ज़िन्दगानी का,
अजनबी हाल पूछ रहे हैं और अपनो को खबर तक नहीं।
💔💔💔
ये जो हालात हैं एक रोज सुधर जायेंगे,
पर कई लोग मेरे दिल से उतर जायेंगे।
❣️❣️❣️
मिठास रिश्तों कि बढाए तो कोई बात बने,
मिठाईयाँ तो हर साल मीठी ही बनती हैं।
🥀🥀🥀
Hindi Shayari 2020
अपनी जिंदगी अजीब रंग में गुजरी है,
राज किया दिलों पे और तरसे मोहब्बत को।
💘💘💘
बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी।
वहम से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते,
कसूर हर बार गल्तियों का नही होता।
💣💣💣
किसकी खातिर अब तू धड़कता है ऐ दिल,
अब तो कर आराम, कहानी खत्म हुई।
💔💔💔
Hindi Shayari Collection
तुमसे मुलाकात हो, फिर से कोई बात हो,
वक़्त की कुछ ना चले, ना दिन ढले ना रात हो,
ज़िक्र ग़मों का छोड़ कर, तेरी मेरी बात हो,
ज़िन्दगी को मोड़ दें, एक नई शुरुआत हो,
दिल की जब धड़कन थमे, दिल पे तेरा हाथ हो।
💞💞💞
Post a Comment
Post a Comment