no fucking license
Bookmark

मुझे तुमसे मोहब्बत है बताना भूल जाता हूं Shayari Mohabbat Wali

मुद्दत के बाद उसने जो आवाज़ दी मुझे,

कदमों की क्या बिसात थी, साँसे ठहर गयीं।

💞💞💞

shayari-mohabbat-wali

नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर,

कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नही देता।

💞💞💞

मुझ से रूठकर वो खुश है तो शिकायत ही कैसी,

अब मैं उनको खुश भी ना देखूं तो हमारी मोहब्बत ही कैसी।

💞💞💞

मुझे तुमसे मोहब्बत है बताना भूल जाता हूं Shayari Mohabbat Wali

तुझे कोई और भी चाहे इस बात से दिल थोड़ा जलता है,

पर फखर है मुझे इस बात पर कि हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है।

💞💞💞

तू होश में थी फिर भी हमें पहचान न पायी,

एक हम हैं कि पी कर भी तेरा नाम लेते रहे।

💞💞💞

ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ,

मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ,

तेरी गलियों में फिरना इतना अच्छा लगता है,

मैं रास्ता याद रखता हूँ ठिकाना भूल जाता हूँ।

💞💞💞

अदा है, ख्वाब है, तकसीम है, तमाशा है;

मेरी इन आँखों में एक शख्स बेतहाशा है।

💞💞💞

बैठे हैं दिल में ये अरमां जगाये,

कि वो आज नजरों से हमें अपनी पिलायें,

मजा तो तब ही पीने का यारो,

इधर हम पियें और नशा उनको हो जाये।

💞💞💞

मैंने अपने आप को हमेशा बादशाह समझा,

एहसास तब हुआ जब तुझे माँगा फकीरों की तरह।

💞💞💞

ना किया कर अपने दर्द को शायरी में ब्यान ऐ नादान दिल,

कुछ लोग टूट जाते हैं इसे अपनी दास्तान समझकर।

💞💞💞

मुझे यकीन है मोहब्बत उसी को कहते हैं,

कि जख्म ताज़ा रहे और निशान चला जाये।

💞💞💞

shayari-mohabbat-wali

हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह,

वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे।

💞💞💞

मत पूछ कैसे गुज़र रही है ज़िन्दगी

उस दौर से गुज़र रहा हूँ जो गुज़रता ही नहीं।

💞💞💞

ज़िद मत किया करो मेरी दास्तान सुनने की

मैं हँस कर कहूँगा तो भी तुम रोने लगोगे।

💞💞💞

बहुत ज़ालिम हो तुम भी, मोहब्बत ऐसे करते हो

कि जैसे घर के पिंजरे में परिंदा पाल रखा हो।

💞💞💞

Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment