no fucking license
Bookmark

Pyar Ek Haseen Khwab Hota Hai... Top Hindi Shayari

नाम तो कांटों का ही लगेगा, यह सोचकर
अक्सर फूल भी ज़ख्म दे जाया करते हैं।
💐💐💐
इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है,
क्या बताये ये राज़ कैसा है,
कौन कहता है कि आप चाँद जैसे हो,
सच तो ये है कि खुद चाँद आप जैसा है।
💝💝💝
pyar-ek-haseen-khwab-hota-hai-top-hindi-shayari

Pyar Ek Haseen Khwab Hota Hai

प्यार एक हसीन ख्वाब होता है,
प्यार एक प्यारा सौगात होता है,
कोई पूछे तुमसे प्यार के बारे में,
तो कहना दो दिलों को जोड़ने का राज़ होता है।
🌹🌹🌹
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
आप ही हो मेरे लबों की हँसी,
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।
💗💗💗
भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी,
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है।
💓💓💓

Shayari

ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे।
💖💖💖
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो जाए जो फिर वो दुबारा नही मिलता।
💟💟💟
pyar-ek-haseen-khwab-hota-hai-top-hindi-shayari
जब खामोश आँखो से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं,
पता नही कब दिन और कब रात होती है।
💞💞💞

Top Shayari शायरी

लेकर के मेरा नाम मुझे कोसती तो है,
नफरत में ही सही पर मुझे सोचती तो है।
🥀🥀🥀
दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं,
प्यार अगर ज़िंदगी है तो इसमें कसमें क्यों हैं,
हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई,
दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है।
💝💝💝
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।
💘💘💘

शायरी Top Hindi Shayari

जाना कहा था और कहां आ गए,
दुनिया में बन कर मेहमान आ गए,
अभी तो प्यार की किताब खोली थी,
और न जाने कितने इम्तिहान आ गए।
💗💗💗
हंसते हुए चेहरों को ग़मों से आज़ाद ना समझो,
मुस्कुराहट की पनाहों में हज़ारों दर्द होते हैं।
🌷🌷🌷
और क्या लिखूं में अपनी ज़िंदगी के बारे में,
वही लोग बिछड़ गए जो ज़िन्दगी हुआ करते थे।
❣️❣️❣️

Jo Waada Kiya Hai Wo Nibhana Hoga शायरी

जो वादा किया है वो निभाना होगा,
एक दिन लौट कर तुम्हें आना होगा,
दिल तोड़ कर मुस्कुरा रहे हो आज,
देख लेना एक दिन तुम्हें पछताना होगा।
💘💘💘
देखें शानदार स्टेटस वीडियो:
Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment